Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 7 अगस्त।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के आयोजन की शृंखला में आयोजित होने वाले नौ से 15 अगस्त तक ‘‘अगस्त क्रांति सप्ताह‘‘ के संबंध में शुक्रवार को जिला कलेक्टर यूडी खान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर खान ने जिला मुख्यालय पर होने वाले विभिन्न आयोजनों को लेकर अधिकारियों को दायित्व सौंपेते हुए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का समुचित ढंग से निर्वहन करते हुए आयोजनों को सफल बनाने के निर्देश दिए। सभी आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए गांधी प्रतिमा स्थल पर पौधारोपण एवं अगस्त क्रांति को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पौधारोपण स्थल पर सफाई के लिए नगर परिषद, सफाई एवं श्रमदान कार्य करने, सफाईकर्मियों का सम्मान समारोह करने तथा पहला सुख निरोगी काया अंतर्गत सोशल मीडिया, रेडियो, एफएम आदि के जरिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में जानकारी दिए जाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर खान ने कोरोना वॉरियर्स महिलाओं, डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मी आदि का सम्मान किए जाने के लिए संबंधित अधिकारी को ऎसे व्यक्तियों का चिह्निकरण करने, ऑनलाइन किसान सम्मेलन, एक शाम देश के नाम कार्यक्रम करने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-दिर्नेश दिए। बैठक में आयोजन समिति के जिला सह संयोजक मुरारी सैनी ने कहा कि गांधी दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से किया जा रहा यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है तथा प्रत्येक अधिकारी को व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए। इस दौरान बैठक में एडीएम राजेन्द्र अग्रवाल, एएसपी वीरेंद्र मीणा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, पीआरओ बाबूलाल रैगर सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।
- Advertisement -