Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
खेतड़ी, 21 जुलाई।
कोरोना काल में एयू बैंक शाखा खेतड़ी के द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए सरकारी दफ्तरों में सेनिटाइजर स्टैंड मुहैया करवाए जा रहे हैं। मंगलवार को ब्रांच मैनेजर राजेशकुमार के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय में एसडीएम शिवपाल जाट को बैंक के द्वारा सेनिटाइजर स्टैंड भेंट किया गया। ब्रांच मैनेजर राजेशकुमार शर्मा ने बताया कि बैंक के रीजनल हैड सुल्तानसिंह पलसानिया के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी कार्यालय तथा सार्वजनिक स्थानों पर कई तरह की प्रचार सामग्री के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही कस्बे के राजकीय अजीत अस्पताल, खेतड़ी थाना सहित कई विभागों में सेनिटाइजर स्टैंड लगाए जा चुके हैं। आने वाले समय में बैंक द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को कोरोना वायरस के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार मुनेषकुमार, लोन मैनेजर चौथमल सैनी, रणजीतसिंह पिलानिया, राजेंद्रसिंह, प्रदीप पारीक, अनिलसिंह पिलानिया मौजूद रहे।
- Advertisement -