Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 18 जून।
नवलगढ़ क्षेत्र के जाखल गांव के जवान 32 वर्षीय अजय कुमावत पुत्र परमेश्वरलाल जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए। जिसकी जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज हुसैन ने दी है। परवेज हुसैन ने बताया कि सेना से शहादत की सूचना आई है। प्रारंभिक सूचना में शुक्रवार को करीब पौने दो बजे लद्दाख से दिल्ली पार्थिव देह पहुंचेगी। इसके बाद सड़क मार्ग से देर शाम तक पार्थिव देह झुंझुनूं पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल पार्थिव देह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करना शनिवार सुबह निश्चित किया गया है। वहीं आगे के कदम पार्थिव देह पहुंचने के बाद उठाए जाएंगे। इधर, शहीद के चाचा बृजलाल व बंशीलाल ने बताया कि उनका भतीजा अजय सेना में जम्मू कश्मीर के लेह लद्दाख क्षेत्र में सेवारत था। बुधवार रात उनके पास फोन आया कि अजय कुमार की लेह लद्दाख में शहीद हो गया। अजय 15 मार्च को लॉक डाउन से पहले ही गांव से ड्यूटी पर कश्मीर चला गया था। अजय 2007 में सेना में भर्ती हुआ था। वह 41 आर्टिलरी टेक्निकल असिस्टेंट पद पर सेवारत था। इनके एक तीन साल की पुत्री हंसवि है। परिजनों को जब घटना की सूचना मिली तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पिता परमेश्वर लाल चेजे पत्थर का काम करते हैं।
- Advertisement -