Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 21 जुलाई।
सामाजिक कार्यों के प्रति पूर्ण समर्पण और लगाव को देखते हुए राष्ट्रीय सैनी सभा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी अजय सैनी बुडाना को सौंपी गई है। सभा के प्रदेशाध्यक्ष मनोहरलाल सैनी ने महामंत्री डॉ. श्रवणकुमार सैनी की अनुशंसा पर अजय सैनी पुत्र रामसिंह सैनी बुडानावाले को ज़िलाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है। साथ ही अपनी जिला कार्यकारिणी तथा जिले के प्रत्येक ब्लॉक के अध्यक्ष नियुक्त कर सभा का विस्तार करने के निर्देश दिए है। अध्यक्ष पद की बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर सैनी ने कहा कि युवाओं की सोच बदलना व समाज के उत्थान के लिए सेवा कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस नियुक्ति पर जगदीशप्रसाद सैनी, उमाशंकर महमियां, कैलाश खडोलिया, शुभकरण सैनी नवलगढ़, धूड़ाराम सैनी उदयपुरवाटी, डॉ. महेश सैनी सूरजगढ़, सुभाष सैनी बगड़, राजेंद्र सैनी चिड़ावा, कन्हैयालाल सैनी मलसीसर, रामचंद्र सैनी अलसीसर, सुरेन्द्र सैनी खेतड़ी, कमलकान्त शर्मा, विकास पुरोहित, मुकेश सैनी चिड़ावा आदि ने बधाई देते हुए प्रदेशाध्यक्ष का आभार जताया व अजय सैनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की कि वे अपने दायित्व का निर्वहन कर्मठता से कर सकें।
- Advertisement -