Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 21 जुलाई।
जिले में अब विद्युत चोरी करने वालों की खैर नहीं। जिला कलेक्टर यूडी खान के आदेशों के बाद विद्युत विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है और चोरी करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसको और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिला कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे ज्यादा से ज्यादा फिल्ड में मूवमेंट रखें और इन पर सख्ती रखें। वे सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में विद्युत, जलदाय सहित अन्य विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान डोमेस्टिक, कृषि एवं घरेलू कनेक्शन के लम्बित प्रकरणों, विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो भी कार्य स्वीकृत हो चुके है उन पर जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू करें तथा जो कार्य लगभग पूर्ण हो चुके है उनमें अफरट लगाकर उनकी सप्लाई शुरू कर आमजन को लाभान्वित करें। उन्होंने जलदाय विभाग की ओर से टैंकर से की जा रही पानी आपूर्ति की भी समीक्षा की। नगर परिषद आयुक्त को निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए वे नालों तथा नालियों की सफाई की व्यापक व्यवस्था रखें। जहां भी बरसात का पानी इक्कठा होता है उन्हें पहले से चिन्हित कर लेवें तथा वहां के पानी की निकासी के लिए संसाधन की व्यवस्था अभी से रखें। जिला कलेक्टर ने गौशालाओं में अधिक से अधिक पौधारोपण करने, पशुओं की बीमारी के लिए पशु चिकित्सकों को अलर्ट रहने, बुवाई के लिए बीज तथा सावर्जनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले खाद्यान की उपलब्धता, पानी की सूचारू आपूर्ति सहित कई बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
- Advertisement -