Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 30 जुलाई।
जिला कलेक्टर यूडी खान की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग की त्रैमाासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के में कलेक्टर खान ने विभागीय अधिकारियों से बाल कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं वर्तमान में इससे संबंधित प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए कहा कि बाल कल्याण समिति को बालकों से संबंधित लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करें एवं झुंझुनूं में बालिका गृह प्रारम्भ करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम कल्याण अधिकारी को टास्क फोर्स की बैठक यथाशीघ्र करने, बाल श्रमिकों के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने एवं इसकी सूचना बाल अधिकारिता विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस विभाग को जिले में बाल तस्करी करने वाले गिरोह पर कठोर कार्यवाही करने व गुमशुदा बालकों से संबंधित प्रकरणों व अन्य बालकों से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर खान ने शिक्षा विभाग को नवीनतम जारी एडवाईजरी की पालना एवं समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में शिकायत, सुझाव पेटिका लगवाने एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 अंकित करवाने, जिला परिषद को ब्लॉक स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठक का आयोजन सुनिश्चित कर सूचना बाल अधिकारिता विभाग को प्रेषित करने, बाल अधिकारिता विभाग एवं राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह, झुंझुनूं के अधिकारियों को आवासरत बालकों की कोरोना महामारी से बचाव एवं संरक्षण एवं साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बालकों से संबंधित महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चाईल्ड लाईन, अल्पसंख्यक विभाग आदि को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में विभिन्न विभागों के उपस्थित थे।
- Advertisement -