
मुकुंदगढ़। थाना इलाके के डूंडलोद कस्बे के झूंपा बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर को हुए सड़क हादसे में एक पूर्व फौजी की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। गनीमत रही कि बेकाबू कार को दुकान की तरफ आते देख वहां बैठे लोग इधर-उधर हो गए, वरना कई कुचले जाते। हादसे में जिस स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हुई उसकी पहचान रणजीत पूनियां (50) पुत्र भागचंद पूनियां निवासी डूंडलोद रूप में हुई। जानकारी के अनुसार इनोवा गाड़ी नवलगढ़ से डूंडलोद की तरफ जा रही थी। तभी सैनीपुरा के पास एक स्कूटी सवार व एक बाइक सवार व्यक्ति सड़क किनारे खड़े-खड़े आपस में बात कर रहे थे। अचानक तेज गति से आ रही गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार व्यक्ति करीब 10 फ़ीट उछल कर सड़क पर जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बाइक सवार झाड़ियों में गिरा, जिससे वह घायल हो गया।

गाड़ी चालक हादसा होते ही घबरा गया। घबराने के बाद गाड़ी असंतुलित होकर घटना स्थल से करीब 30 मीटर दूर मिठाई की दुकान में जा घुसी। इससे दुकान की भट्टी व टिनशेड क्षतिग्रस्त हो गए। गनिमत यह रही उस समय दुकान पर बैठे ग्राहक कार को अपनी तरफ आते देख इधर उधर भाग गए। वरना कई कुचले जाते। बता दें कि दुकान के पास एक बिजली का पोल भी था। बिजली के पोल से गाड़ी टकराने से बाल-बाल बची। अगर गाड़ी पोल से टकरा जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। घायल स्कूटी सवार व्यक्ति को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
