अमृता हाट में ढप, चंग और बांसुरी पर थिरके कदम

0
7

झुंझुनूं।
जिला मुख्यालय के सरस डेयरी प्लांट परिसर में चल रहे महिला अधिकारिता विभाग के अमृत हाट में शुक्रवार शाम को फतेहपुर की ढप मंडली द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। वहीं दोपहर को मेले में रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लक्ष्मी, इंदिरा, विमला, इशिता, ज्योति की टीम विजेता रही। विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि मेले में प्रथम दिन से लगातार सहयोग करने वाले युवा लड़कों द्वारा आग्रह करने पर पुरुषो की रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। लड़कों की टीम में मनीष, भीम सिंह, देवेंद्र, रामनाथ, महेश विजेता रहे। इस दौरान सहायक जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर, उप प्राचार्य नरेंद्र चाहर, प्राचार्य मनीराम मंडीवाल, बीरबल सिंह, नीतू न्यौला, उषा कुलहरि, पूजा, सरिता, ममता स्वामी, मनोज स्वामी, गोविंद भी उपस्थित रहे। अमृता हाट में शनिवार दोपहर को मेहंदी प्रतियोगिता व शाम को स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here