जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी ने नवलगढ़ में हेलमेट वितरित किए

0
16
नवलगढ़ में हेलमेट वितरित करते जनसेवक मधुसूदन मालानी

नवलगढ़। सड़क सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही मुहिम के तहत रविवार को जनसेवक और प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. मधुसूदन मालानी ने नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बाइक चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी ने इस मौके पर कहा कि आज भारत में बड़ी संख्या में बाइक दुर्घटना में युवाओं की मौत इस वजह से हो रही है। क्योंकि वह अपने सर पर हेलमेट नहीं लगते हैं। इसी बात को देखते हुए उनके द्वारा झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट का वितरण किया जा रहा है। रविवार को झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए इस हेलमेट वितरण कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का वितरण डॉ. मालानी द्वारा किया गया। इस मौके पर हेलमेट लेने आए हुए युवाओं ने भी डॉ. मालानी का आभार जताते हुए कहा कि वह अब सड़क पर दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, प्रमोद सैनी सरपंच, ताराचंद सैनी, विमल शर्मा, सज्जन सैनी, देवेंद्र चौधरी, मुखराम चौधरी, महेंद्र सैनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संतोष अहलावत ने बुहाना और सिंघाना लोकेशन के लिए नई 108 एम्बुलेंस की करी मांग
झुंझुनूं। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने बुहाना और सिंघाना लोकेशन के लिए नई 108 एम्बुलेंस की मांग के लिए मिशन निदेशक एनएचएम जयपुर को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि बुहाना व सिंघाना दोनों सूरजगढ़ विधानसभा के दो बड़े कस्बे है। जो  स्टेट और नेशनल हाईवे के नजदीक है। जिस पर वाहनों का आवागमन अत्यधिक है। जिसके चलते सड़क दुर्घटना की आशंका के मध्यनजर तत्काल चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए इन लोकेशन पर नई एम्बुलेंस की जरूरत है। अहलावत ने सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी को भी दोनों लोकेशन पर नई गाड़ी के लिए निरंतर निदेशालय जयपुर में फॉलोअप करने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here