टोडपुरा में हुई फायरिंग के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, ढाई माह से चल रहा था फरार

0
7
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नवलगढ़। गोठड़ा थाना इलाके के टोडपुरा गांव में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गोठड़ा पुलिस थाने के एएसआई प्रदीप शर्मा ने बताया कि तीसरे आरोपी नरेश खेदड़ निवासी खेदड़ों की ढाणी, तन छऊ को टीटनवाड़ से दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से ही बुहाना, सिंघाना, खेतड़ी नगर में फरारी काट रहा था। इस मामले में पहले टोडपुरा निवासी मुकेश धींवा व प्रकाश मीणा की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपी मुकेश धींवा कतर जाने की फिराक में था, मुकेश को फ्लाइट में सवार होने से पहले गिरफ्तार कर लिया था। गौरतलब है कि टोडपुरा में 9 अक्टूबर की रात 9 बजे फायरिंग की घटना हुई थी। जिसमें मोहनवाड़ी निवासी गौतमसिंह व विकास मीणा फायरिंग में घायल हो गए थे। घटना के बाद मिली सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जानकारी जुटाकर घटना स्थल से पिस्टल की 17.65 एमएम गोली का खाली खोखा भी बरामद किया था। एसएमएस अस्पताल में भर्ती घायल गौतमसिंह के पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। घायलों की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करवाने के चलते पुलिस ने मुकदमे के संदिग्ध पहलुओं पर भी जांच की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here