बावलिया बाबा जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू

0
6
बावलिया बाबा

बुगाला। पं. गणेश नारायण ( बावलिया बाबा) का 177 वां जन्मोत्सव 27 दिसंबर को मंदिर व पैतृक हवेली में मनाया जाएगा। कपिल कुमावत ने बताया कि इस दौरान 177 दीयों से महाआरती होगी। छप्पन भोग की झांकी के साथ-साथ केक काटकर जश्न मनाया जाएगा। म्यूजियम में चिड़ावा के श्यामसुंदर राणा व स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। मंदिर से म्यूजियम तक जयकारों के साथ डीजे पर बाबा का गुणगान होगा। आर्टिस्ट जुगलकिशोर वर्मा ने बताया कि बुगाला स्थित बाबा की पैतृक हवेली व मंदिर में दर्शन के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मार्ग की जानकारी के लिए झुंझुनूं, चिड़ावा, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, गुढ़ागौड़जी, मुकुंदगढ़, ऊबली बालाजी सहित अनेक बड़े गांवों व शहरों में जल्द ही बाबा की तस्वीर वाले साइनबोर्ड लगाए जाएंगे। जिसकी पेंटिंग का कार्य प्रगति पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here