मुकुंदगढ़ में बाइपास पर गंडासी से सांड के पिछले दोनों पैर काटे, केस दर्ज

0
7
मुकुंदगढ़ में गंडासी से काटे गए सांड के पिछले दोनों पैर

मुकुंदगढ़
बाइपास रोड पर स्थित श्रद्धानाथ आश्रम के सामने बुधवार सुबह धारदार हथियार से एक सांड के पिछले दोनों पैर काट दिए गए। यह कृत्य आश्रम में रहने वाले आसाम के युवकों ने किया। इससे कस्बे में आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई। इस संबंध में बलरिया निवासी सुभाष महला ने रिपोर्ट दी कि बुधवार सुबह करीब आठ बजे बाइपास पर आश्रम के सामने आश्रम में ही रहने वाले आसाम के 6-7 युवक एक सांड पर धारदार हथियार से हमला कर रहे थे। इस दौरान वह मौके पर पहुंचा और सांड को छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी युवकों ने उससे गाली-गलौच की। आश्रम से सुंदरनाथ और चेतननाथ को बुलाया। इसके बाद आरोपी गंडासीनुमा हथियार वहीं पटककर गाली गलौच करते हुए आश्रम में चले गए। वहां मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को गंडासी सौंपी दी। जख्मी हुए सांड को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं गौशाला भेजा गया।

गोसेवकों समेत अन्य संगठनों ने जताया विरोध
घटना की सूचना पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, गो रक्षा दल सदस्य व मंडी के व्यापारी मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। घटना के विरोध में मंडी बाजार की कुछ दुकानें बंद कर व्यापारी भी थाने पहुंच गए। घटना के बाद मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप मुहाल के नेतृत्व में मंडी के व्यापारी, गोवंश एवं पुजारी अधिकार रक्षा मंच संस्थापक भास्कर दूलर के नेतृत्व में गौ रक्षा दल सदस्य, गौ सेवक व अन्य लोग भी पुलिस थाने पहुंचे और घटना को लेकर आक्रोश जताया। दोपहर को बुधगिरी मढ़ी फतेहपुर के महंत दिनेशगिरी महाराज भी थाने पहुंचे और एएसआई सकेंद्रसिंह व सुमेरसिंह से वार्ता की। संत दिनेशगिरी महाराज ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here