जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी ने खेतड़ी और उदयपुरवाटी क्षेत्र के गांवों में किया जनसंपर्क

0
3
ग्रामीणों से गले मिलते जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी।

झुंझुनूं।
जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी में सामाजिक सरोकारों की कड़ी में खेतड़ी और उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के 12 गांवों में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और ग्रामीणों की सुविधा के लिए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी ने सोमवार को गाडराटा, कालोटा, ताल, रसूलपुर, गढला कलां, ककराना, माधोगढ़, पदेवा, कांकरिया, नौरंगपुरा, सेफरागुवार, हरड़िया गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से जनसंपर्क में सीधा संवाद करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को जाना। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बिरला नेत्र चिकित्सालय की ओर से ग्रामीणों की सुविधा के लिए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों को निशुल्क चश्मों के साथ दवाइयों का भी वितरण किया गया। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए डॉ. मालानी ने कहा कि अगर उन्हें देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में जाने का मौका मिलता है तो वह ग्रामीणों के हित में सदैव कार्य करते रहेंगे और ग्रामीणों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। खेतड़ी और उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गाटराटा, कालोटा, ताल, रसूलपुर, गढला कलां, ककराना, माधोगढ़, पदेवा, कांकरिया, नौरंगपुरा, सेफरागुवार, हरड़िया गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भी डॉ. मालानी का जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने डॉ. मालानी द्वारा झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में चलाई जा रही है उनकी समाजसेवा की मुहिम की जमकर सराहना करते हुए उन्हें पूरा सहयोग देने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here