जेजूसर गौ तस्करी मामले में पांच गिरफ्तार

0
3
मुकुंदगढ़ पुलिस की गिरफ्त में गोतस्करी के आरोपी।

मुकुंदगढ़, 18 दिसंबर।
थाना क्षेत्र के जेजूसर गांव में 13 दिसंबर को रात्रि गौ तस्करी मामले की सूचना मुकुंदगढ़ पुलिस मिली। इस मामले को लेकर मुकुंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तो एक गाड़ी में मुंह बांधे कुछ गौवंश मिला। इस सूचना पर जेजूसर गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए। इस मामले को मुकुंदगढ़ पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ सरदारमल ने बताया कि मामले में श्रवण कुमार उर्फ सरमा पुत्र मेमबर बंजारा उम्र 22 साल जाति बंजारा निवासी बंजारों का झोपड़ा ग्राम कोदु कोटा पुलिस थाना सदर भीलवाड़ा हाल वार्ड नं. 43 इन्द्रा गांधी कमेटी हॉल के पास आरके कॉलोनी भीलवाड़ा पुलिस थाना सुभाष नगर भीलवाड़ा, मेंमबर बंजारा पुत्र गब्बा बंजारा उम्र 60 साल जाति बंजारा निवासी बंजारों का झोपड़ा ग्राम कोदू कोटा पुलिस थाना सदर भीलवाड़ा, मेंमबर बंजारा पुत्र बिहारी बंजारा उम्र 62 साल जाति बंजारा निवासी बंजारा का बास ग्राम सुपा तहसील सरवाड़ पुलिस थाना सदर केकड़ी, सरमा पुत्र मेम्बरस बंजारा उम्र 25 साल जाति बंजारा निवासी बंजारा का बास ग्राम सुपा तहसील सरवाड पुलिस थाना सदर केकड़ी, किशन उर्फ गट्टया पुत्र स्व. गोरूचंद बंजारा उम्र 20 साल जाति बंजारा निवासी जाल्या ग्राम सुपा तहसील सरवाड़ पुलिस थाना सदर केकड़ी को गिरफ्तार किया गया है। जिनसें गौ तस्करी के अन्य सदस्यों और संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हुई है। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here