झुंझुनूं के देवरोड़ गांव में ऑनर किडनैपिंग की कोशिश, लव मैरिज से नाराज़ भाई-जीजा ने आधी रात किया हमला

0
1087

फिल्मी स्टाइल में बहन का अपहरण करने आया भाई, वारदात में जीजा और अन्य साथी शामिल

Jhunjhunu News झुंझुनूं. जिले के पिलानी (Pilani) थाना क्षेत्र के देवरोड़ गांव में आधी रात को ऑनर किडनेपिंग  (Honor Kidnapping) का मामला सामने आया है। खेतड़ी के बेसरड़ा की पूनम ने इसी साल जुलाई में अपने प्रेमी देवरोड़ निवासी अजय गुर्जर के साथ जयपुर (jaipur) के झोटवाड़ा में लव मैरिज की थी। तभी से पूनम के परिजन इस शादी से नाराज होकर लगातार धमकियां और हमले कर रहे है। बीती रात को भी करीब साढ़े बारह बजे अजय गुर्जर की पत्नी पूनम का भाई अमित, पूनम का जीजा राजेश निवासी डूमोली खुर्द अपने एक दर्जन के करीब साथियों के साथ देवरोड़ गांव दो गाड़ियों में सवार होकर आए। उन्होंने घर में घुसकर ना केवल पूनम के ससुर इंद्र गुर्जर के साथ मारपीट की। बल्कि पूनम की सास और ननद के कमरे के गेट को तोड़ दिया और पूनम को उठाकर ले गए। लेकिन इस ऑनर किडनेपिंग (Honor Kidnapping) की घटना से घर में हुए शोर से पड़ौसी जाग गए और सभी किडनेपर्स पूनम केा मौके पर ही छोड़कर भाग गए। यह सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी (Cctv) कैमरों में कैद हो गई। इस मामले में अजय ने पिलानी थाने में अपने साले अमित पुत्र मंगेजाराम निवासी बेसरड़ा, राजेश पुत्र रतिराम गुर्जर डूमोली खुर्द, अंकित छावड़ी पुत्र मुखराम बेसरड़ा, खलील निसासी टीबा बसई समेत अन्य के खिलाफ मारपीट करने, अपहरण करने और घर से सोने का मंगलसूत्र ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। आपको बता दें कि पूनम जब 14 साल की थी। तभी पूनम और उससे भी छोटी बहन दोनों का रोका चला निवासी दो भाइयों के साथ कर दिया था। पूनम अब जब बालिग हुई तो उसे उसके ससुराल भेजने का दबाव बनाया जा रहा था। उसी वक्त पूनम इंस्टाग्राम के जरिए देवरोड़ निवासी अजय गुर्जर के संपर्क में आ गई। दोनों ने भागकर जयपुर में शादी कर ली। तभी से पूनम का भाई अमित और जीजा राजेश लगातार दोनों को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। इससे पहले भी जब दोनों शादी करके एसपी झुंझुनूं (jhunjhunu) के आगे पेश हुए थे। तो झुंझुनूं में उन पर हमला हुआ था। लेकिन दोनों हमले की शिकायत करने के बजाय डर गए और सीकर में कुछ दिन रहने के बाद गांव आ गए थे।

दो साल से संपर्क में थी, दबाव बढा तो शादी की
जानकारी के अनुसार पूनम गुर्जर निवासी बेसरड़ा करीब दो साल से देवरोड़ के अजय गुर्जर से इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए संपर्क में थी। दो सालों तक दोनों की इंस्टाग्राम पर खूब बात होती थी। एक—दो बार दोनों मिले भी थे। इधर, पूनम के पिता और भाई उसके बालिग होने का इंतजार कर रहे थे कि वह बालिग हो जाए तो उसे चला में उसके ससुराल भेज दे। पूनम के बालिग होने के बाद लगातार परिजन चला गांव स्थित ससुराल जाने का दबाव बना रहे थे। लेकिन पूनम मना कर रही थी। लेकिन दबाव बढा तो अजय और पूनम ने भागकर शादी करने का फैसला लिया। 29 जुलाई 2025 को पूनम और अजय ने भागकर जयपुर में आर्य समाज में शादी की और वहीं पर अपना विवाह पंजीयन भी करवा लिया। सारी कागजी कार्रवाई होने के बाद दोनों एसपी झुंझुनूं के सामने पेश हुए।

बयान करके थाने से निकले तो मचाई तोड़फोड़
अजय गुर्जर ने बताया शादी करने के बाद जब वे एसपी झुंझुनूं के सामने पेश हुए तो उन्हें बयान देने के लिए झुंझुनूं सदर थाने भेजा गया। जहां पर बयान देने के बाद वे अपनी गाड़ी से निकले तो थोड़ी दूर पर ही पूनम का भाई अमित और उसके साथी एक दर्जन के करीब गाड़ियों में आए और उनकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की। लेकिन वे जैसे तैसे भाग गए और जान बचाकर कुछ दिनों तक सीकर में छुपे रहे। लेकिन बाद में जब देवरोड़ आए तो वापिस धमकियां आने लगी थी। अजय और उसके परिवार ने डर के कारण कहीं कोई रिपोर्ट देने की बजाय यही सोचा कि कुछ दिन बाद सब शांत हो जाएगा।

दो—तीन महीने तक दी धमकियां, फिर थी शांति
अजय ने बताया कि दो—तीन महीनों तक तो उन्हें फोन पर धमकियां मिलती रही। सोशल मीडिया पर भी पूनम के भाई अमित के कई साथियों ने मैसेज किए। लेकिन अजय ने किसी का भी जवाब नहीं दिया। अजय की मानें तो कुछ दिनों तक घर के बाहर भी गाड़ियों से दहशत फैलाई गई। पर अजय और उसके परिवार ने सब सही हो जाने की आस में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई बताई।

पूनम तीन बहनों में मंझली, दो बहनों का एक साथ रोका
अजय ने बताया कि पूनम तीन बहनें और एक भाई है। बड़ी बहन की डूमोली खुर्द में शादी हुई है। वहीं पूनम और उससे छोटी बहन की एक साथ 2021 में ही नीम का थाना इलाके के चला गांव के समीप एक ढाणी में रोका किया गया हुआ है। पूनम के बालिग होने के बाद ससुराल वाले उसके परिवार पर और पूनम का परिवार पूनम पर ससुराल जाने का दबाव बना रहे थे। पूनम इस रिश्ते से खुश नहीं थी और चला नहीं जाना चाहती थी।

पूनम ने किया फोन बंद, अजय भी हैदराबाद चला गया
आर्य समाज में शादी के दो—तीन महीने बाद जब सिर्फ धमकियां आ रही थी और हमले होने बंद हो गए थे। तब पूनम ने फोन रखना बंद कर दिया और अजय भी कमाने के लिए हैदराबाद चला गया। पिछले कुछ महीनों से सब शांत भी था। हालांकि शांति इसलिए भी थी कि पूनम ने फोन रखना बंद कर दिया तो उससे कोई संपर्क नहीं कर पा रहा था। तो अजय भी कोई भी मैसेज आता। उसका रिप्लाई नहीं करता। साथ ही काम धंधे में व्यस्त हो गया। लेकिन पांच—सात रोज पहले हैदराबाद में अजय की तबियत खराब हो गई। इसलिए वह गांव आ गया और अभी गांव ही था। बीती रात को भी वह घर में था। उसी वक्त अमित और उसके साथियों ने पहले अजय की मां और बहन के कमरे को लात मारकर तोड़ा। फिर पूनम जगी और कमरे का गेट खोला तो उसे उठाकर ले जाने की कोशिश की। यही नहीं अमित और उसके साथियों ने पूनम के ससुर के साथ भी मारपीट की और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here