Jhunjhunu News झुंझुनूं. जिले की मेहाड़ा पुलिस ने भूत प्रेत का साया बताकर तंत्र मंत्र के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी ‘बंगाली बाबा’ को गिरफ्तार किया है। यह बाबा बंगाल का नहीं, बल्कि हरियाणा का निकला। जिसके पीछे जब पुलिस पड़ी तो मेहाड़ा (Mehahra) पुलिस को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के एक मंदिर में मिला। सीआई राममनोहर ने बताया कि सिहोड़ निवासी राजेश सोनी 28 अक्टूबर को रिपोर्ट दी थी कि उसके घर पर एक व्यक्ति बर्तन बेचने के बहाने आया था। जिसने उसके बड़े भाई नरहरि को देखा और कहा कि इस पर भूत प्रेत का साया है। इसे दूर करने के लिए उसके पास एक महाराज है। जो बंगाल में रहते है। जिससे नरहरि एकदम ठीक हो जाएगा। राजेश सोनी उसकी बातों में आ गया। जिसके बाद बंगाली बाबा के नाम से महाराज शिवकांत शर्मा आया। जिसने बताया कि पूरे घर पर तांत्रिक क्रिया की हुई है। इसके लिए अनुष्ठान आदि करना पड़ेगा। करीब चार—पांच महीनों तक तंत्र मंत्र से बंगाली बाबा शिवकांत शर्मा ने अनिष्ट की आशंका दिखाकर उससे और उसके रिश्तेदारों से करीब 10 लाख 10 हजार 840 रूपए ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया तो इस बंगाली बाबा की तलाश में पुलिस ने हरियाणा के निजामपुर, नांगल चौधरी, पावटा, शाहपुरा, कोटपुतली, दौसा, लालसोट, सवाई माधोपुर, शिवपुरी, बधवास, कोलसर, खरोरा, अशोकनगर आदि जगहों पर तलाश की। लेकिन अंत में आरोपी मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले के मौजा पिपराही गांव में स्थित एक बालाजी मंदिर में मिला। जिससे लाकर पूछताछ की गई। बाद पूछताछ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बंगाली का होने की बजाय हरियाणा (Haryana) के महेंद्रगढ़ जिले के निजामपुर थाना इलाके का मुसनोता निवासी 43 वर्षीय शिवकांत शर्मा पुत्र मातादीन ब्राहमण निकला। जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने में मेहाड़ा थाने के एएसआई भोमाराम, कांस्टेबल रणधीर, महिला कांस्टेबल उषा ने सीआई राममनोहर के निर्देशन में कार्य किया।
पिलानी में भी की ठगी की वारदातें
सीआई राममनोहर ने बताया कि आरोपी ने ना केवल सिहोड़ गांव में, बल्कि कई जगहों पर तंत्र मंत्र के नाम ठगी की वारदातें की है। झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले के पिलानी (Pilani) क्षेत्र में भी दो वारदातें सामने आई है। जिनके बारे में भी पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी इसकी सूचना दी गई है।
ठगी के पैसों से खेला जुआ—सट्टा
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तंत्र मंत्र के नाम पर ठगे गए पैसों को उसने जुए—सट्टे में उड़ा दिया। आरोपी अपने गांव कई सालों से नहीं गया। बाहर ही घुमता—फिरता रहता है और लेागों को बेवकूफ बनाकर ठगी करता रहता है। जिसका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। माना जा रहा है कि आरोपी द्वारा और भी की गई कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।
