मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झुंझुनूं आए, हवाई पट्‌टी से सभास्थल तक पदाधिकारियों ने जगह-जगह किया स्वागत

0
5
सीएम भजनलाल शर्मा का स्वागत करते हुए भाजपाई।
सीएम का स्वागत करते व्यवसायी शिवकरण जानू

झुंझुनूं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की झुंझुनूं यात्रा में यहां के प्रमुख समाजसेवी और अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शिवकरण जानूं द्वारा विशेष स्वागत और आत्मीय मुलाकात सबसे ज्यादा चर्चा में है। दरअसल जैसे ही मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से झुंझुनू हवाई पट्टी पर उतरे तो वहां पर पुलिस प्रशासन अधिकारियों द्वारा अगवानी करने के बाद जब जनप्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों से मिल रहे थे। तो शिवकरण जानूं से मिलते हुए उन्होंने विशेष बातचीत की। मुस्कुरा कर कुछ अच्छा होने का संकेत किया और फिर आगे बढ़ गए। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से मुलाकात के बाद सीधे झुंझुनूं शहर में इंदिरा नगर स्थित केशव विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित जनसभा में पहुंचे और वहां पर राजस्थान के 88 लाख से अधिक पेंशनर्स के खाते में 1037 करोड़ से अधिक की राशि बटन दबाकर सीधे हस्तांतरित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने झुंझुनूं जिले की राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रगति में विशेष योगदान को भी स्मरण किया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने झुंझुनूं जिले के शिक्षा और सेवा में विशेष योगदान को उल्लेखित करते हुए विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में जिले भर से हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और युवा शामिल हुए।

भाजपा नेता भांबू के स्वागत से खुश हुए सीएम, सीएम ने पीठ थपथपाई

सीएम के स्वागत में खड़े राजेंद्र भांबू व समर्थक।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरूवार को झुंझुनूं के दौरे पर थे। इस दौरान पीरूसिंह सर्किल के समीप भाजपा नेता राजेंद्र भांबू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत किया। इस स्वागत कार्यक्रम को देखकर और आत्मयीता के साथ किए गए स्वागत को देखकर सीएम भजनलाल शर्मा काफी खुश नजर आए। उन्होंने राजेंद्र भांबू की पीठ थपथपाई और स्माइल करके आगे चले गए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ सीएम भजनलाल शर्मा तथा राजेंद्र भांबू के नारे लगाए। राजेंद्र भांबू की सीएम द्वारा पीठ थपथपाना और फिर स्माइल करके चले जाने के पल की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। राजनीति के जानकारों का मानना है कि इस बार उप चुनावों में सीएम चाहते है कि ऐसा कंडीडेट चुनाव मैदान में उतरे। जो साफ छवि का हो और चुनावों में कांग्रेस को पटखनी दे सके। जिसमें सबसे उपर राजेंद्र भांबू का नाम चल रहा है।

गुलजारीलाल शर्मा व मुरारी सैनी ने किया सीएम का स्वागत

सीएम का स्वागत करते गुलझारीलाल शर्मा व  मुरारी सैनेी।

भाजपा नेता और प्रमुख समाजसेवी गुलजारीलाल शर्मा वेदजी ने हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत किया। उनके साथ भाजपा नेता मुरारी सैनी समेत अन्य भी मौजूद थे। इस मौके पर गुलजारीलाल शर्मा ने सीएम को बुके भेंट किया। गुलजारीलाल शर्मा से मुख्यमंत्री ने करीब एक मिनट तक बातचीत करते हुए उनके हाल—चाल पूछे। वहीं उप चुनावों में पार्टी को विजयश्री दिलाने की बात कही। आपको बता दें कि इससे पहले मार्च में भी जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झुंझुनूं के दौरे पर आए थे। उस वक्त भी गुलजारीलाल शर्मा ने सीएम ने आत्मयीता से बातचीत की थी। जिसकी सियासी गलियारों में जबरदस्त चर्चा रही थी।

सैंकड़ों वाहनों के काफिले के साथ मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचे विधायक विक्रमसिंह जाखल

सभा को लिए नवलगढ़ से रवाना होते विधायक व समर्थक।

नवलगढ़। झुंझुनूं के केशव आदर्श विद्या मंदिर खेल मैदान पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा हुई। सभा में नवलगढ़ से विधायक विक्रमसिंह जाखल के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता पहुंचे। गुरुवार सुबह से ही नवलगढ़ विधायक के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। सुबह करीब 10 बजे तक 4 दर्जन से अधिक बसें और करीब 500 गाड़ियां झुंझुनूं जाने के लिए नवलगढ़ विधायक के कार्यालय के पास जमा हो गई। इसके बाद विधायक विक्रमसिंह के नेतृत्व में वाहनों में बैठकर कार्यकर्ता झुंझुनूं के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर टोडपुरा सरपंच भंवरसिंह धींवा, सुनील सामरा, देवीपुरा सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनियां, सैनी समाज संस्था अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, पंसस प्रताप पूनियां, लोहार्गल सरपंच जगमोहनसिंह, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी, पार्षद हितेश थोरी, मदनसिंह बारवा, रवि कैरू, विकास अधिकारी कैरू, ढाका की ढाणी सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद सैनी, मंडल अध्यक्ष शब्दप्रकाश बियाण, पंसस बनवारीलाल दूत, एडवोकेट जगदीशप्रसाद वर्मा, मनेश कुमार बसावा, ख्यालीराम गुर्जर, किशनलाल गुर्जर, सुरेंद्र सैनी बड़वासी, पार्षद विष्णु कुमावत, दीपचंद पंवार, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ललित कुमावत आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here