जिस तरह मोदी सम्मान निधि का वितरण एक बटन दबाकर करते है, उसी तरह सामाजिक सुरक्षा पेंशन एक बटन दबाकर की जाएगी वितरित : मंत्री गहलोत

0
5
बैठक में मंचस्थ प्रभारी मंत्री गहलोत व अन्य पदाधिकारी।

झुंझुनूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शे कदम पर सूबे के सीएम भजनलाल शर्मा चल पड़े है। जिस तरह एक बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि को एक साथ सभी लाभार्थियों के खातों में पहुंचाया था। ठीक उसी तरह अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि एक बटन देकर प्रदेश के करीब 88 लाख पेंशनर्स के खाते में पहुंचाएंगे। यह कहना है सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री व झुंझुनूं जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत का। दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 27 जून को प्रस्तावित झुंझुनूं दौरे की तैयारियों को लेकर अविनाश गहलोत ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में गहलोत के अलावा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, जिलाध्यक्ष बनवारी सैनी, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी समेत अन्य पार्टी नेताओं ने शिरकत की।

प्रदेश महामंत्री का स्वागत करतीं भाजपा नेत्री।

इस मौके पर अविनाश गहलोत ने बताया कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बटन दबाकर हजारों—करोड़ों रूपयों की किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में पहुंचाई थी। उसी तरह चुनाव पूर्व किए गए वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी प्रदेश के करीब 81 लाख पेंशनर्स के खाते में एक बटन दबाकर बढी हुई पेंशन राशि पहुंचाएंगे। इसके दो दिन बाद ही बढी हुई किसान सम्मान निधि भी किसानों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं में कार्यक्रम करना, कोई उप चुनाव से जोड़कर ना देखें। हमारा पूरा फोकस हमारे किए गए वादों को पूरा करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांटी और कहा कि इस कार्यक्रम में ना केवल लाभार्थियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को पहुंचना सुनिश्चित हो। बल्कि आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित करने है। पत्रकारों द्वारा लोकसभा चुनावों के परिणाम को लेकर पूछे गए सवाल पर अविनाश गहलोत ने कहा कि झुंझुनूं में 18 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हारना पार्टी के लिए तकलीफदेह है। हार के कारणों का मंथन हुआ भी है और आगे भी होगा। हम पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरे और जनता की सेवा करें। यह प्रयास रहेगा।

बैठक में ये रहे मौजूद

भाजपा की बैठक में मौजूद पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, जिला संगठन प्रभारी केडी बाबर, विधायक विक्रम जाखल, धर्मपाल गुर्जर, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, सुभाष पूनियां, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, जगदीश खाजपुरिया, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां, राजेश दहिया ने भी अपने विचार रखे। ज़िला महामंत्री सरजीत चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। जबकि धन्यवाद जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने दिया। इस मौक़े पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास शर्मा लोटिया, उप जिला प्रमुख सतवीर गुर्जर, भाजपा नेता राजेंद्र भांबू, शिवकरण जानूं, जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया, राकेश शर्मा, मदन सैनी, रामनिरंजन पुरोहित, सुनील लांबा, शेरसिह निर्बान, ज़िला मंत्री मंजू सैनी, सुनीता स्वामी, महावीर ढाका, कुबेर सिंह, भवानी शंकर शर्मा, बगड़ चेयरमैन गोविंद सिह राठौड़, किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष रतन सिंह तंवर, पूर्व प्रधान गिरधारी खीचड़, महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष सरोज श्योराण, एससी मोर्चा ज़िलाध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया, एसटी मोर्चा ज़िलाध्यक्ष दलिप मीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िलाध्यक्ष शौक़त अली चौहान, वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश जीनगर, अरुणा सिहाग, ख़ालिद हुसैन, गुलझारीलाल शर्मा वेदजी, मुरारी सैनी, इंद्राज सैनी, ओमप्रकाश सोनी, नवल स्वामी, रवि लांबा, ललित जोशी, जयप्रकाश चौधरी, सोशियल मीडिया ज़िला संयोजक पार्षद चन्द्र प्रकाश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवलगढ़ विधायक की जेब तराशने की हुई कोशिश

नवलगढ़ विधायक विक्रमसिंह जाखल की जेब तराशने की कोशिश में पकड़े युवक से पूछताछ करते हुए भाजपाई।

बैठक के बाद नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल की जेब तराशने की कोशिश की गई। जेब तराशते वक्त आरोपी संदिग्ध युवक को विधायक ने ही पकड़ लिया और फिर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस युवक की धुनाई कर डाली। झुंझुनूं में केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत भाजपा नेताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। बैठक खत्म होने के बाद जब एक साथ सभी नेता हॉल से बाहर निकल रहे थे तो इसी भीड़ में एक युवक घुस गया। जिसने नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल की जेब में हाथ डाल लिया। जेब में हाथ डालते हुए विधायक विक्रम सिंह जाखल ने इस युवक का हाथ पकड़ लिया और उससे पूछताछ करने लगे। मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं और बाहर खड़े कार्यकर्ताओं की भीड़ ने इस युवक को घेर लिया। इनमें एक कार्यकर्ता ने जमकर युवक पर थप्पड़ बरसाए। इस दौरान भाजपा नेता राजेश बाबल और योगेंद्र मिश्रा ने बीच बचाव किया तो मौका पाकर यह युवक भाग गया। हालांकि इस मामले की रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here