घोड़ीवारा में कृषि कनेक्शन का ट्रांसफार्मर बदलते करंट लगने से ठेकाकर्मी की मौत

0
3
अशोक चंद्रपुरा

मुकुंदगढ़। थाना क्षेत्र के घोड़ीवारा कलां में बिजली निगम के संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक रविवार शाम करीब चार बजे घोड़ीवारा कलां गांव में नया ट्रांसफॉर्मर लगा रहा था। इसी दौरान करंट का झटका लगा और नीचे गिरा गया। युवक को गंभीर हालात में झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हैड कांस्टेबल महावीर ने बताया कि मृतक अशोक पुत्र गणपत सीकर जिले के चंद्रपुरा गांव का रहने वाला था। वह पिछले करीब तीन साल से बिजली निगम के लिए काम करने वाली निजी कंपनी में संविदा पर कार्यरत था। हैड कांस्टेबल महावीर ने बताया कि मृतक तीन साल से घोड़ीवारा कलां में कार्यरत था। रविवार को घोड़ीवारा कलां में ट्रांसफॉर्मर बदलते समय करंट लगने से हादसा हुआ है। शव को बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जएागी। मृतक अशोक शादीशुदा था। उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है, वहीं पत्नी गृहिणी हैं।

पिता ने कमरे में सो रहे बेटे पर कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार, गंभीर हालत में जयपुर रेफर
झुंझुनूं। घरेलू विवाद में पिता ने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला किया। शराब के नशे में पिता ने बेटे पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे बेटे के दाये हाथ की कलाई कटकर लटक गई और बायें हाथ पर कंधे के नीचे बड़ा कट लग गया। दर्द से चीखने की आवाज सुनकर परिजन युवक को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। मामला झुंझुनूं के सदर थाना इलाके के पातुसरी गांव का है, जहां रविवार को अलसुबह 4 बजे पिता और बेटे के बीच कहासुनी हो गई। जानकारी के अनुसार घायल संदीप और उसके पिता बाबूलाल में करीब पांच दिन पहले घरेलू विवाद हो गया था। पिता बाबूलाल ने बेटे को जान से मारने की धमकी दी।

हमले से पहले रात को पिता और बेटे में फिर से कहासुनी हो गई। इसके बाद अलसुबह चार बजे के करीब पिता बाबूलाल ने कमरे में सोते हुए बेटे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। बेटे के चीखने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य भी कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ संदीप को लेकर झुंझुनूं के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार संदीप अविवाहित है और गांव में ही मजदूरी का काम करता है। उसका बड़ा भाई पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है। पिता किसान है और घर पर ही रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here