स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां, 7 को पकड़ा

0
6
अनैतिक गतिविधियों में लिप्त युवक व युवतियां।

झुंझुनूं। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को स्पा सेंटर पर कार्रवाई कर संचालक समेत तीन युवक व युवतियों को हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि गुढ़ा रोड पर संचालित थाई स्पा सेंटर पर देह व्यापारी की सूचना प्राप्त हुई थी। इसकी पुष्टि के लिए शुक्रवार को एक बोगस ग्राहक भेजा। इस ग्राहक ने मौके पर पहुंचकर स्पा सेंटर संचालक से अनैतिक कार्य के लिए कहा। जिसके लिए वो तैयार हो गया। लड़कियां भी पेश की गई। इस पर ग्राहक बनकर गए पुलिसकर्मी ने इशारा कर दिया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। मौके से स्पा संचालक रणजीत सिंह सहित तीन युवक व युवतियों को पकड़ा। इनमें दो लड़कियां आसाम व एक लड़की बंगाल की रहने वाली हैं। वहीं, पकडे़ गए युवकों में दो यूपी और एक सीकर का रहने वाला है। तीन युवक ग्राहक थे। युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में थे। हिरासत में लिए गए संचालक सहित युवक युवतियों पर पर पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

करंट की चपेट में आने से सांड की मौत

मुकुंदगढ़। कस्बे में शुक्रवार को मंडी चौराहे पर लगे बिजली के पोल में करंट दौड़ने से एक सांड की मौत हो गई। व्यापारियों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना देकर तुरंत लाइट बंद करवाई और लोहे के पोल को बदलने की मांग की। सांड की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में मौके पर गौ भक्त एकत्रित हो गए। दरअसल मंडी बाजार व आसपास में कई लोहे पोल लगे हैं। गत रात्रि को हुई बरसात बारिश के कारण इन पोल के आसपास पानी जमा हो गया। जिस स्थान पर ये घटना घटित हुई उस क्षेत्र लोगों का आवागमन बहुत ज्यादा रहता है। जिससे बड़ा हादसे होने ने इंकार नहीं किया जा सकता। विद्युत विभाग की लापरवाही का खमियाजा सांड को भुगतना पड़ा। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारियों एवं गोभक्तों ने बिजली विभाग के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here