गुढा रोड पर प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में प्रदर्शन, लोग-बोले दूसरी जगह स्थानांतरित करें, नहीं तो उग्र आंदोलन

0
5
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते वैशाली नगर व कृष्णा कॉलोनी के लोग।

झुंझुनूं। गुढा रोड पर प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर वैशाली नगर और कृष्णा कॉलोनी के वाशिंदों ने विरोध शुरू कर दिया हैं। शुक्रवार को दोनों कॉलोनियों के वाशिंदो ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को एसटीपी प्लांट स्थानांतरित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इससे पहले बड़ी संख्या में दोनों कॉलोनियों के वाशिंदों ने शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट तक विरोध मार्च निकालते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद विजेंद्र लांबा ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए प्रस्तावित भूमि खसरा नंबर 3491 गुढ़ा रोड झुंझुनूं के पास अवस्थित है। जिसकी सीमा से लगते हुए ही दो आवासीय कॉलोनियां वैशाली नगर एवं कृष्णा कॉलोनी बसी हुई हैं। जिनमे लगभग 1000 आवासीय प्लॉट कटे हुए हैं तथा वर्तमान मे लगभग 150 मकानात भी बने हुए हैं। यदि उक्त सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट उक्त प्रस्तावित जगह पर बनता है तो आबादी क्षेत्र के बीच मे होने के कारण कई गंभीर बीमारियों एवं असहनीय दुर्गंध से कॉलोनीवासियों का जीना दूश्वार हो जाएगा।

आबादी क्षेत्र से दूर स्थापित करने पर दिया जोर

एसएफआई नेता पंकज गुर्जर ने बताया कि यहां पर रहने वाले अधिकांश परिवार निम्न मध्यम आय वर्ग के लोग हैं। जिन्होंने अपने बच्चों का भविष्य बनाने का सपना लेकर उन्हें पढ़ाने के लिए अपने जीवन भर की गाढी कमाई खर्च कर एवं अतिरिक्त कर्जा लेकर यहां मकान आदि बनाए हैं। यदि उक्त ट्रीटमेंट प्लांट यहां बनता है तो लोग अपना घर बार छोड़ने को मजबूर हो जााएंगे और इन परिवारों एवं इनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। पार्षद भंवर गहलोत ने बताया कि उक्त सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट गुढा रोड पर ईसीएचएस अस्पताल के पीछे प्रस्तावित किया गया था। परंतु बाद में इसे परिवर्तित कर वैशाली नगर के पास वाली गोचर भूमि मे प्रस्तावित कर दिया गया। जबकि चिड़ावा रोड पर बीड़ के पास पूर्व में चल रहे सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट के पास पर्याप्त जगह उपलब्ध है। कॉलोनीवासियों नें बताया कि आमजन के स्वास्थ्य एवं असुविधा को देखते हुए इस प्रकार के प्रोजेक्ट आबादी क्षेत्र से दूर होने चाहिए। परंतु प्रशासन द्वारा आमजन के स्वास्थ्य एवं उनकी भावना को दरकिनार कर उक्त सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आबादी क्षेत्र के पास बनाने का असंवेदनशील निर्णय लिया है। जिसकी एक संवेदनशील प्रशासन से कतई अपेक्षा नहीं की जा सकती है।

कॉलनीनिवासियों ने कहा कि यदि इस एसटीपी प्लांट को यहां से स्थानान्तरित नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों के अंदर समस्त कॉलोनीवासिया के द्वारा नए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान कॉलोनी के समस्तवासी उपस्थित रहे। जिनमें किसान नेता सुमेर बुडानिया, एसएफआई जिलाध्यक्ष अनीश धायल, रणधीरसिंह, संजीव बराला, अंजू, लक्ष्मीकांत, जितेंद्र, विक्रम, हरीश, शंकरलाल, रामावतार, दलीप, मदनलाल, संदीप, राजकुमार, विकास, राजपाल, अनिल, आतूराम, राजेश, ताराचंद, अंजूदेवी, विजायलता, सुमन, गरिमा, सजना, माया, नीतू, बलकेश, सरिता, पूनम, मुनेश, मीना, मोनिका, कमलेश सहित समस्त कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here