सिंघाना सीएचसी में अनुपस्थित चल रही दो डॉक्टरों को मिलेगी चार्जशीट, कार्यवाही का प्रस्ताव निदेशालय को भिजवाया

0
9
सिंघाना सीएचसी में निरीक्षण करते सीएमएचओ।

झुंझुनूं। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने शनिवार को सिंघाना सीएससी का निरीक्षण कर बिना स्वीकृत अवकाश किए अनुपस्थित चल रही दो चिकित्सकों के खिलाफ आरोप पत्र देकर कार्रवाई के लिए निदेशालय को भिजवाया। पीएचसी डूमोली के डॉक्टर को सिंघाना सीएससी पर ओपीडी में मरीज देखने के लिए कार्य व्यवस्था पर लगाया है। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार एसडीम बुहाना द्वारा 7 जून को किए गए निरीक्षण में मिली कमियों को दुरुस्त करने के लिए सीएमएचओ ने शनिवार को सिंघाना सीएससी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि सीएचसी सिंघाना पर कुल पांच डॉक्टर हैं। जिनमें से डॉ. कैलाश एसआरशिप करने एसएमएस अस्पताल जयपुर गए हुए हैं। डॉ. सुमन प्रसूति अवकाश पर है। वर्तमान में डॉ. धर्मेंद्र सैनी, जो प्रभारी एवं सिंघाना ब्लॉक के बीसीएमओ भी है। ड्यूटी पर रहते हुए सारे काम देख रहे हैं। डॉ. संगीता 27 मई से बिना स्वीकृति अवकाश के अनुपस्थित चल रही है।

साथ ही डॉ. चंपा 10 जून से बिना अवकाश स्वीकृत हुए अनुपस्थित चल रही है। इन दोनों चिकित्सकों के खिलाफ शनिवार को 17 सीसी के आरोप तय कर निदेशक जन स्वास्थ्य को अग्रिम कार्रवाई के लिए भिजवाया गया है। साथ ही सिंघाना सीएचसी पर मरीजों की परेशानी को देखते हुए शीघ्रता से चिकित्सक लगाने के लिए प्रस्ताव भिजवाया गया है। डॉ. गुर्जर ने बताया कि निरीक्षण में साफ सफाई को लेकर, कूलर लगाने एवं अन्य आवश्यक सामग्री क्रय करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। लेखा संबंधी कार्यों के लिए बुहाना से अतिरिक्त लेखा अधिकारी को तीन दिवस के लिए सिंघाना सीएससी पर कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है। साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाओं एवं चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए निदेशालय को अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि सिंघाना नया ब्लॉक बना है। बीसीएमओ ऑफिस का पूरा स्टॉफ नियुक्त नहीं हुआ है। इसके लिए भी निदेशालय को अवगत करवाया जा चुका है। साथ ही जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को भी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here