सरपंच ने ना सही आखिर प्रशासन ने समझीं ग्रामीणों की पीड़ा, एसडीएम पहुंची बुडाना गांव

0
9
बुडाना में ग्रामीणों की समस्या जानती एसडीएम सुमन सोनल

झुंझुनूं। जिले के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बुडाना में सरपंच की उदासीनता के चलते व्याप्त पेयजल समस्या का अब शीघ्र निदान होने वाला है। गांव के सरपंच ने ग्रामीणों की मांग को कभी गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन झुंझुनूं अपडेट द्वारा ग्रामीणों की समस्या उठाए जाने पर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर झुंझुनूं एसडीएम सुमन सोनल और पंचायत समिति के एईएन अमित चौधरी ने शनिवार को बुडाना पंचायत के गांवों का दौरा किया। इस दौरान एसडीएम सुमन सोनल ने बुडाना, बास बुडाना, खातियों की ढाणी इत्यादि में बने कुओं व नलकूपों के बारे में जानकारी जुटाई तथा जल स्तर की रिपोर्ट तैयार की।

इस दौरान एसडीएम सुमन सोनल के समक्ष पेश हुए ग्रामीणों ने समस्या जाहिर करते हुए बताया कि सरपंच लीला शर्मा एवं सरपंच प्रतिनिधि वास्तुशास्त्री पंडित विद्याधर शर्मा को बार-बार अवगत कराने के बावजूद पेयजल के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम और एईएन ने तत्काल प्रभाव एक नया ट्यूबवैल व अन्य ट्यूबवैलों को ठीक करवाने के निर्देश दिए। जिसके बाद तुरंत प्रभाव से ट्यूबवैल खुदाई का कार्य शुरू हो गया। गौरतलब है कि सरपंच प्रतिनिधि और भामाशाह ने ग्रामीणों को दो टूक जवाब दिया था कि समाधान चाहिए तो चंदा इकट्ठा कर लो…। यह बात जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल तक पहुंची तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम के नेतृत्व में टीम को भेजा। इस दौरान उनके साथ पंचायत समिति एईएन अमित चौधरी, सहायक विकास अधिकारी करणीराम, ग्राम विकास अधिकारी दलीप बिजारणियां भी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने लिया संज्ञान
बुडाना गांव में बनी पेयजल समस्या को लेकर सरपंच की उदासीनता देखी गई। जिन ट्यूबवैलों को ठीक करवाने में सरपंच प्रतिनिधि पंडित विद्याधर शास्त्री ग्रामीणों को चंदा इकट्ठा करने की बात कहा करते थे आज उनको जिला कलेक्टर की सक्रियता के चलते दुरुस्त करवाया जा रहा है। कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने ग्रामीणों की पीड़ा समझते हुए एसडीएम के नेतृत्व में टीम भेजकर समाधान करवाने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here