नवलगढ़ में शिक्षा मंदिरों पर भी चलने लगा भूमाफियाओं का पीला पंजा, राणी सती बालिका विद्यालय का तोड़ रहे हैं भवन

0
6
नवलगढ़ का राणीसती बालिका विद्यालय

नवलगढ़। शहर के चूणा चौक स्थित राणी सती बालिका विद्यालय भवन में कुछ लोगों ने शनिवार को तोड़फोड़ करने का काम शुरू कर दिया था। शनिवार दोपहर नगरपालिका में भवन तोड़ने की शिकायत पहुंची तो तुरंत सफाई निरीक्षक ललित शर्मा के नेतृत्व में पालिका टीम मौके पर आई और तोड़फोड़ करने की इजाजत के लिए पूछा तो कोई कागजात नहीं मिले। इसके बाद पालिका टीम ने काम रूकवा कर परिसर के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया व नगरपालिका से नियमानुसार इजाजत लेने के बाद ही दुबारा काम शुरू करने के लिए पाबंद किया। लेकिन रात को फिर जेसीबी मशीन द्वारा नगरपालिका द्वारा लगाए गए ताले सहित मुख्य दरवाजा तोड़ दिया गया और मशीन विद्यालय में घुसा कर भवन को तोड़ना शुरू कर दिया। जिस पर लोगों ने फिर से प्रशासन को सूचना की तो पुलिस टीम ने आकर तोड़फोड़ का काम बंद करवा दिया।

तोड़फोड़ की घटना से आक्रोशित लोगों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

तोड़फोड़ रुकवाने व रजिस्ट्री की जांच के लिए ज्ञापन देते हुए
चूणा चौक राणी सती बालिका विद्यालय भवन में की गई तोड़फोड़ के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सोमवार को एसडीएम जयसिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार पिछले 60-70 वर्षों से मदनलाल बृजलाल पाटोदिया व पाटोदिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा कस्बे के चूणा चौक में श्री राणीसती बालिका विद्यालय का संचालन किया जा रहा था। स्कूल भवन व जमीन ट्रस्ट की संपत्ति हैं। जिसका बेचान पाटोदिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया। जबकि मदनलाल बृजलाल चेरिटेबल ट्रस्ट का जिक्र नहीं है। जनहित में बनाए गए ट्रस्ट द्वारा संपत्ति का बेचान गैर कानूनी है। देवस्थान विभाग की इजाजत के बिना इस संपत्ति की रजिस्ट्री करवाई गई तो जांच करवाकर तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही की जावे। क्रेता योगेश कुमार पुत्र राजेंद्रप्रसाद जाति जाट निवासी बिरोल को जांच प्रक्रिया पूर्ण होने तक भवन में तोड़फोड़ नहीं करने के लिए नगरपालिका द्वारा पाबंद किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेता शंकरलाल शर्मा के नेतृत्व में महेश चौधुरी, रमेश दीक्षित, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ललित कुमावत, चंद्रशेखर रावल, धर्मेंद्र गढ़वाल, जयराम दीक्षित, नंदलाल दायमा, अकित सुरेका, मोहित सिंगड़ोदिया, संदीप सैनी, प्रशांत शर्मा, लोकेश शर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल रहे। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जिला कलेक्टर व नवलगढ़ विधायक को भी भेजी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here