Thursday, March 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

उदावास के शहीद स्मारक पर गुर्जर आरक्षण आंदोलन के 73 वीरों को दी श्रद्धांजलि

झुंझुनूं। रविवार को उदावास गांव में स्थित भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में गुर्जर अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष भोलाराम गुर्जर के आह्वान पर एक कमेटी का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान 73 वीरों की शहादत के उपलक्ष में बने गुर्जर शहीद स्मारक पर समाज के गणमान्य लोगों ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए 73 वीरों को हवन में आहुतियां देकर पुष्प चक्र एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि समाज के 73 वीरों की शहादत ने समाज को बहुत कुछ सिखाया है। इनकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। जिसके बाद मिटिंग का आयोजन किया गया।

जखोड़ा के सुभाषचंद्र खटाणा को जयपुर प्रांतीय अधिकारियों की मौजदूगी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष खटाणा ने संपूर्ण कार्यकारिणी तथा दूर दराज से आए गणमान्य लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन के द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है। उसको पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निभाना ही मेरा प्रथम लक्ष्य है। राजेश खटाणा किशोरपुरा ने बताया कि मिटिंग के दौरान जयपुर के दुर्गापूरा में गुर्जर समाज के निर्माणाधीन छात्रावास में सहयोग के रूप में 1 लाख रुपए धीरसिंह धाबाई एसोसिएट प्रोफेसर, एक कमरा निर्माण प्रदेश उपाध्यक्ष पीडी गुर्जर, 1 लाख रुपए झुंझुनूं जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र खटाणा, 1 लाख रुपए मनीष गुर्जर नवलगढ़, 51 हजार रुपए पूर्व जिलाध्यक्ष भोलाराम गुर्जर, 51 हजार रुपए नाहर सिंह चारणवास, 11 हजार रुपए धनसिंह गुर्जर ने देने की घोषणा की है।

इस अवसर पर देवनारायण मंदिर के महंत बच्चनाराम गुर्जर, गुर्जर अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष पीडी गुर्जर, प्रदेश महासचिव हंसराज गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुनलाल गुर्जर, देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर केसरीपुरा, अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना नीमकाथाना जिलाध्यक्ष राजेश खटाणा किशोरपुरा, ख्यालीराम गुर्जर सीकर, जसवीर गुर्जर भरतपुर, प्रकाश गुर्जर अडूका, नाहरसिंह गुर्जर, धनसिंह गुर्जर, बीरबल सिराधना बुडानिया, हवलदार मक्खन दौराता बुडानिया, मनीष कुमार गुर्जर नवलगढ़, नरपत सिंह धाबाई चिड़ावा, प्रभुराम गुर्जर निराधनूं, राकेश कुमार किशोरपुरा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles