तीसरी बार नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के सवाल पर तोगड़िया की गुगली, कहा-कौन पीएम होगा, चार जून को भारत की जनता बताएगी

0
4
झुंझुनूं में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए डॉ. प्रवीण भाई ताेगड़िया

झुंझुनूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक माने जाने वाले और विश्व हिंदू परिषद से अलग होकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बनाकर पूरे देश में अपना संगठन खड़ा कर रहे डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया झुंझुनूं आए। उन्होंने यहां पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इससे पहले झुंझुनूं पहुंचने पर डॉ. तोगड़िया का उनके कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सबसे पहले डॉ. तोगड़िया ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. तोगड़िया ने कहा कि हिंदू सबसे आगे, बस यही संदेश देने के लिए आए हैं।

वे चाहते हैं कि देश में हिंदू सुरक्षित रहना चाहिए। नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कुछ भी स्पष्ट ना बोलते हुए डॉ. तोगड़िया ने एक गुगली बॉल जैसा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे चार जून के बाद कहेंगे। अभी कोई जल्दी नहीं है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उपयुक्त उम्मीदवार है। इस सवाल पर भी तोगड़िया ने गुगली बयान देते हुए कहा कि यह भारत की जनता चार जून को बता देगी।

400 पार के नारे पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता का बयान-कहा—पिछली बार से ज्यादा सीटें आएंगी यह तो तय है

जानू का स्वागत करते पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा व अन्य।

चिड़ावा। भाजपा के 400 पार के नारे को लेकर विपक्ष के तो बयान आते ही रहते हैं, लेकिन खुद भाजपा के प्रवक्ता भी 400 पार सीटों से कोई सरोकार नहीं रखते। जी, हां रविवार को कस्बे में पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केके जानूं ने जो बयान दिया। उससे साफ होता है कि खुद भाजपा नेता भी भी 400 पार के दावे को अब पूरा होता हुआ नहीं मान रहे हैं। दरअसल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केके जानूं झुंझुनूं के चिड़ावा पहुंचे थे। जहां पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा व पूर्व चेयरमैन मधु शर्मा की अगुवाई में प्रदेश प्रवक्ता केके जानूं का स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केके जानूं ने पत्रकारों से बातचीत की।

उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए 400 पार के नारे पर सवाल पर केके जानूं ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पूर्व अपना टारगेट बहुत बड़ा चुना था और उस टारगेट चुनने का सीधा मोटिव होता है कि छात्र जब 90—95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की तैयारी करता है। तो निश्चित रूप से डिस्टिंक्शन मार्क्स लेकर आता है। तो भाजपा ने 400 पार के नारे पर काम कर रही है। अब 272 में सरकार बनती है। हमारा 272 और 400 का बीच जो भी सफलता है। वह हमारे परिश्रम का परिणाम है। मोटे तौर पर पिछली बार से ज्यादा सीट एनडीए लेकर आ रही है। यह तय है। इस मौके पर उन्होंने बलौदा मामले की भी निंदा की और कहा कि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं परिवार के साथ सरकार खड़ी है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा, पार्षद जगदीश प्राण, रजनीकांत मान, पार्षद प्रतिनिधि चरणसिंह, पूर्व पार्षद सुरेश जलिंद्रा, सुरेंद्र नायक, अनिल शर्मा, नीलगगन नायक, पृथ्वीराज शर्मा, देवेंद्र शर्मा, अनिरुद्ध तामड़ायत, नरेंद्र अरड़ावतिया, जगदेव शर्मा, रमेश अग्रवाल, शिव कुमार शर्मा, अभिषेक शर्मा, सत्यवीर टेलर, अभिषेक महमिया, मनीष धाभाई, संजय दायमा, प्रकाश, सम्राट तामड़ायत, आशीष शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here