पहले नानाजी, फिर ताऊजी और परीक्षा के कुछ दिन पहले पिताजी का निधन हो गया, फिर भी अंकित धायल ने पाए 97.80 प्रतिशत अंक

0
6
मां के साथ अंकित धायल

नवलगढ़। क्षेत्र के बलवंतपुरा ग्राम स्थित सरस्वती सीनियर सैकंडरी स्कूल के विद्यार्थी अंकित धायल पुत्र सुभाष धायल माता का नाम मंजूदेवी ने पिता के निधन के पश्चात 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अंकित ने हिंदी में 98, अंग्रेजी 93, भौतिक विज्ञान 99, रसायन विज्ञान 99, गणित 100 अंक प्राप्त किए। स्कूल में प्रवेश के लिए ननिहाल आकर रहने लगा। सत्र के शुरूआत में नानाजी का निधन हो गया। उसके कुछ समय बाद मई में ताऊजी का स्वर्गवास हो गया। इन सदमें से अंकित ने खुद को उभारा ही था कि बीमार होने के बारण सितंबर में पिताजी का देहांत हो गया। परिवार में लगातार क्षति के बाद भी हौंसला नहीं खोया। लगातार छह घंटे अध्ययन करके यह सफलता प्राप्त की।

अंकित ने कक्षा 12 के साथ जेईई मैंस में सफलता प्राप्त की है व एनडीए में भी सफल होकर साक्षात्कार के लिए चयनित हुए हैं। अंकित अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी, पिताजी, ननिहाल परिवार व विद्यालय निदेशक बीरबल सिंह गोदारा को दिया। अंकित ने बताया कि उनके दादाजी हमेशा उनके लिए प्रेरणादायक रहे है। जिनका स्वर्गवास जुलाई 2020 में हो गया। इस अवसर पर बीरबल सिंह गोदारा ने बताया कि छात्र के कठिन परिश्रम व लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प और अदम्य साहस के साथ यह सफलता प्राप्त की है। संस्था प्रधान हेमंत दाधीच ने विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और ऐसे ही जीवन में सफलता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। उत्कृष्ट परिणाम आने पर घर में खुशियों का माहौल रहा।

पूजा ने एम्स से एमडी डिग्री प्राप्त की

पूजा पोद्दार पुत्री भागीरथ पोद्दार

डूंडलोद विद्यापीठ की पूर्व छात्रा पूजा पोद्दार पुत्री भागीरथ पोद्दार ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली से शरीर रचना विज्ञान विषय में मास्टर डिग्री (एमडी) प्राप्त की है। पूजा ने 2017 में राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटा से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी। पूजा पोद्दार के पति मुकुंदगढ़ निवासी साहिल जगनानी सुपुत्र विजय कुमार जगनानी भी डीवीपी के छात्र रहे है। जिन्होंने गुवाहाटी से आईआईटी करने के बाद गरीब वर्ग के लिए मोबिलेब नाम से स्वास्थ्य परीक्षण करने की डिवाइस तैयार की। जिससे लगभग पंद्रह बीमारियों के लक्षणों का परीक्षण हो सकेगा। इस डिवाइस के लिए उन्हें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं असम सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। डॉ. पूजा पोद्दार को डीवीपी के उपाध्यक्ष डॉ. केडी यादव, सचिव मुकेश पारीक, प्राचार्य सतीशचंद्र कर्नाटक, सह सचिव सीताराम जीनगर एवं प्रबंध समिति के हुसैन खान ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here