बदमाशों ने कान पकड़ व हाथ जोड़कर मांगी माफी, कहा- हम फिर ऐसा अपराध नहीं करेंगे

0
3
आरोपियों की बाजार में परेड करवाती पुलिस।

गुढ़ागौड़जी । दिनदहाड़े व्यापारी पर फायरिंग करने व 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार चारों बदमाशों की पुलिस ने बाजार में परेड करवाई, ताकि आमजन में इनका खौफ नहीं हो। पुलिस मौका तस्दीक के लिए घटनास्थल पर ले गई। इस दौरान बदमाशों ने सबके सामने कान पकड़ और हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि फिर ऐसा अपराध कभी नहीं करेंगे। डीएसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि सात मई को गुढ़ा में भौड़की चौराहे पर किराना व्यापारी पर फायरिंग करने और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों रवि, देवेंद्र, संजय व मोहित को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेशी पर ले जाने से पहले बदमाशों को जुलूस के रूप में घटना स्थल पर मौका तस्दीक के लिए ले जाया गया।
सात मई को आरोपियों ने किराना व्यापारी जितेंद्र गुप्ता पर फायरिंग की थी। इसमें जितेंद्र गुप्ता ने काउंटर के नीचे छुपकर आरोपियों ने पुराने मामले में समझौता करने का दबाव बनाते हुए 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। पुलिस की कामयाबी पर व्यापार मंडल की ओर से व्यापारियों ने डीएसपी मनोज गुप्ता, सीआई राममनोहर, डीएसटी टीम के अंकित ओला, अमित मोटसरा, बुलेश, हरेंद्र झाझड़िया, सतबीर, संदीप पूनिया, सुनील, सरदारा राम को स्मृति चिन्ह देकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया।

फायरिंग व फिरौती मांगने के मामले में अब तक नौ गिरफ्तार
फायरिंग व रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने अब नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी कपिल अभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस ने बलारां (सीकर) थाने के पालड़ी निवासी विशाल, लक्ष्मीचंद उर्फ आजाद व योगेश कुमावत, कुड़ली के श्रीप्रकाश उर्फ अंकित योगी, न्यू जनता कॉलोनी पिपराली रोड सीकर के सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। दो रोज पहले पुलिस ने गोवटी (खाटूश्यामजी) के संजय भार्गव उर्फ संजू, बनखंडी हलेना (भरतपुर) के मोहित शर्मा, पाली हलेना (भरतपुर) के रवि, नसवारा हलेना (भरतपुर) के देवेंद्र उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में काम में ली गई कैंपर गाड़ी व बाइक भी जब्त कर ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here