शराब माफियाओं की तालिबानी बर्बरता; ठेके की बजाय दूसरी जगह से शराब लेने पर 5 घंटे बंधक बना बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला

0
4
सूरजगढ़ के बलौदा में बंधक बनाकर युवक को पीटते बदमाश।

सूरजगढ़। थाना इलाके में 13 मई को बलौदा गांव में शराब माफियाओं द्वारा गांव के युवक रामेश्वर वाल्मिकी का अपहरण कर बेहरमी से मारपीट कर हत्या कर देने के मामले में अब शराब माफियाओं द्वारा युवक के साथ बर्बरतापूर्वक की गई मारपीट का दो वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में शराब माफिया युवक के पैर बांध कर उल्टा लटकाकर लाठियों से जमकर मारपीट कर रहे हैं युवक के हाथ पैर दो युवक पकड़े हुए हैं। जबकि एक युवक लाठी से जमकर मारपीट कर रहा हैं। दूसरे वीडियो में युवक के पैर बांध फर्श पर लिटाकर लाठियों से जमकर मारपीट कर रहे हैं। युवक के हाथ पैर दो युवक पकड़े हुए हैं। जबकि एक युवक लाठी से जमकर मारपीट कर रहा हैं।

हवेली में ले जाकर किया थर्ड डिग्री टॉर्चर
जानकारी के मुताबिक युवक रामेश्वर का शराब माफिया अपहरण कर ले गए थे। जिसके बाद एक हवेली में ले जाकर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया। जिसके कारण युवक की मौत हो गई। जिसके बाद शराब माफिया युवक को उसके घर के सामने डाल कर चले गए थे। इस प्रकरण में मामला दर्ज होने के बाद सूरजगढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर दीपेंद्र उर्फ चिंटू राजपूत निवासी बलौदा, प्रवीण उर्फ पीके मेघवाल निवासी बलौदा, प्रवीण उर्फ बाबा मेघवाल निवासी उरीका, सुभाष उर्फ चिंटू मेघवाल निवासी बलौदा व सतीश उर्फ सुखा मेघवाल निवासी बलौदा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक नाबालिग को निरूद्ध किया है।

इतना मारा कि डंडा भी टूट गया
अपहरण कर हवेली में ले जाकर बांधकर रामेश्वर वाल्मिकी को वायरल वीडियो में मारपीट करते आरोपी दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में बेहरमी से की जा रही मारपीट में रामेश्वरलाल को इतना मारा की मारपीट में काम में लिए जा रहा डंडा भी टूट गया। मृतक रामस्वरूप वीडियो में अधमरी हालत में नजर आ रहा है।

हथकड़ शराब बनी हत्या की वजह!
जानकारी के मुताबिक आरोपियों को बलौदा में शराब का ठेका है। लेकिन बलौदा में बडे़ पैमान पर हथकढ़ शराब तैयार की जाती है। जिससे ठेके की ब्रिकी पर असर पड़ रहा था। मृतक युवक भी हथकढ़ शराब पीने का आदि था। जिसकी वजह से हथकढ़ शराब निकालने वाले लोगों के संपर्क में था। आरोपी रामेश्वर के माध्यम से हथकढ़ शराब से जुडे़ लोगों तक पहुंचकर कारोबार को खत्म करना चाह रहे थे। इसलिए युवक को डराने धमकाने के लिए उसका अपहरण कर मारपीट की थी। लेकिन बेहरमी से मारपीट से युवक की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here