पचेरी कलां में घर जंवाई ने की आत्महत्या, एफएसएल टीम और डॉग स्कॉयड ने की जांच

0
4
पचेरी कला। जांच करती डॉग स्कवायड टीम व पुलिस।

पचेरी कलां। एक व्यक्ति ने अपने ससुराल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शव टीन शैड के पाइप से लटका हुआ मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पचेरी कलां पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा बुहाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार मृतक जगराम अपने ससुराल में रह था। वो किसी कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौटा। इसके बाद मृतक जगराम और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद जगराम ने टीन शैड के बने कमरे में जगराम ने फांसी का फंदा लगा लिया।

जगाराम

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा बुहाना सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। एफएसएल टीम और डॉग स्कॉयड को मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके से मामले को लेकर तथ्य जुटाए। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

निर्माणाधीन मकान में काम करते गिरा ठेकेदार, मौत

महावीर नायक

चिड़ावा। कस्बे के वार्ड 20 में निर्माणाधीन मकान में काम करते समय ठेकेदार मकान से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चिड़ावा कस्बे में वार्ड नंबर 20 में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। जो पिछले करीब डेढ महीने से बंद था। लेकिन अब इस निर्माण कार्य का काम कस्बे के ही रहने वाले महावीर नायक को दिया गया था। महावीर नायक ने सोमवार से काम शुरू किया। इस दौरान मशीन से ईंट चढाते वक्त ठेकेदार महावीर नायक असंतुलित हो गया और नीचे आ गिरा। नीचे गिरते ही महावीर नायक की मौत हो गई। हालांकि निजी एंबुलेंस से मकान बनवा रहे मालिक व उनके परिचितों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन यहां पर भी चिकित्सकों ने महावीर नायक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया मौके पर पहुंचे। वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here