Thursday, March 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं की महिला कार्यकारिणी घोषित, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बबली सैनी को अध्यक्ष बनाया

झुंझुनूं। माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री ने महिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पूर्व प्रेसीडेंट बबली सैनी माखर को महिला जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। सुमित्रा सैनी चेयरमैन चिड़ावा व गीता सैनी चेयरमैन खेतड़ी को संरक्षक की जिम्मेदारी से नवाजा गया है। जिलाध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री एवं बबली सैनी ने आपसी मंत्रणा करके मंजू सैनी नवलगढ़ को महामंत्री मनोनीत किया है। उपाध्यक्ष सरला सैनी उप प्रधान बुहाना, डॉ. हेमलता सैनी उदयपुरवाटी, शांता सैनी पौंख, सुनीता सैनी पूर्व सरपंच नानूवाली बावड़ी, मीना सैनी अलसीसर, सुमित्रा सैनी बाघोली को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। पार्षद मंजू सैनी पिलानी, कविता सैनी सूरजगढ़, बृजेश सैनी आदर्श नगर, संपत सैनी निराधनूं, सुनिता सैनी विजयपुरा, सुनिता सैनी चिड़ावा, पूर्व प्रेसीडेंट प्रियंका सैनी कालेरी ढाणी को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया है। रेखा सैनी पूर्व सरपंच सुलताना, सुधा सैनी बुडाना, पूर्व प्रेसीडेंट सोनू सैनी लाम्बा गोठड़ा, सुशीला सैनी विजयपुरा, गीता सैनी गाडराटा को प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिनाक्षी सैनी चिड़ावा व पूर्व छात्रा प्रतिनिधि मोनिका सैनी को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। मनीता तंवर बगड़ को जिला प्रवक्ता मनोनीत किया गया है।

स्व. पुष्पादेवी बासोतिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर शिविर 17 से

पुष्पादेवी बासोतिया

झुंझुनूं। धर्मप्रेमी और समाजसेविका स्व. पुष्पादेवी बासोतिया धर्मपत्नी गोविंदराम बासोतिया की पुण्यतिथि के उपलक्ष में 17 से 19 मई 2024 तक निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन नवलगढ़ में किया जाएगा। जिसमें कमर दर्द एवं घुटने का दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए प्रसिद्ध कंचन सेवा संस्थान उदयपुर के दक्ष चिकित्सकों द्वारा निशुल्क इलाज किया जाएगा। निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर विप्र मंडल संस्थान बावड़ी गेट नवलगढ़ पर लगाया जाएगा। शिविर संयोजक ओम सर्राफ व विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विजय बासोतिया ने बताया कि शिविर सुबह 9 बजे से 5 बजे तक लगाया जाएगा। चिकित्सा के लिए ढीले कपड़े पहन कर आए एवं साथ में तौलिया व नैपकिन भी लाए। डॉ. बासोतिया ने बताया कि आजकल के आपाधापी भरे जीवन में प्रायः सभी को कमर दर्द एवं घुटने के दर्द की शिकायत होती है। इसके लिए इलाज व परामर्श लेकर असाध्य रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है। यह शिविर पिछले वर्ष से गोविंदराम बासोतिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जाता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles