पिलानी। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार शनिवार को भी अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया ने कस्बे के विभिन्न वार्डों में सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, पिलानी तहसीलदार कमलदीप पूनियां, जलदाय विभाग के एक्सईएन समेत विभिन्न अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर 2 हजार लीटर की खाली पड़ी टंकियों के बारे में पूछे जाने पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी द्वारा अवगत करवाया गया कि नगरपालिका द्वारा ये टंकियां विभिन्न स्थानों पर रखवाई गई थीं। लेकिन लोकसभा आम चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण इन टंकियों में पानी डालने के लिए नए टेंडर जारी नहीं किए जा सके।
इस कारण इन टंकियों में पानी नहीं भरा जा रहा है। इस पर एडीएम सौंकरिया ने नगरपालिका ईओ को गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में टेंडर की अनुमति का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। एडीएम ने पिलानी के वार्ड नंबर 19 में रानी सती मंदिर के पास भी निजी टैंकर द्वारा पेयजल की सप्लाई पर नाराज की जाहिर की और जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां दिन में दो बार टैंकर के जरिए पानी सप्लाई सुनिश्चित करें। वहीं घोड़ेला टॉवर और लुहारू रोड समेत कई स्थानों पर बोरवेल की नियमानुसार गहराई बढ़ाने और पाईप लगाने के निर्देश जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के बाद एडीएम ने नगर पालिका कार्यालय पिलानी में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में गर्मी के मौसम को देखते हुए बोरवैलों का मौका निरीक्षण कर खराब हुए बोरवैलों को ठीक करवा कर निर्बाध रूप से पानी की सप्लाई किया जाना सुनिश्चित करें। ताकि आमजन को गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से नहीं जूझना पड़े।
नरहड़ पहुंचे एडीएम, दरगाह में की जियारत

चिड़ावा। हजरत हाजिब शकरबार नरहड़ दरगाह में एडीएम रामरतन सौंकरिया ने मखमली चादर चढाकर जियारत कर देश में अमन चैन व खुशहाली की दुआ की। इस मौके पर सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रूयल, तहसीलदार कमलदीप पूनियां, सहायक प्रशानिक अधिकारी जयप्रकाश शर्मा भी एडीएम के साथ थे। दरगाह के वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान ने अतिथियों की दस्तारबंदी कर दुआओं से नवाजा। दरगाह फाउंडेशन निदेशक व दरगाह खादिम शाहिद पठान के नेतृत्व में जियारत कर एडीएम व अन्य अधिकारियों ने दरगाह के इतिहास की जानकरी ली। साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने दरगाह फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे समाजिक सरोकार के कार्यक्रमों की सराहना की। इस मौके पर पूर्व सचिव शमीम पठान, करीम पीरजी, रफीक पीरजी, मैनेजर सिराज अली, समाजसेवी सुमेरसिंह रणवां, सहायक मैनेजर कल्लू पीरजी, असलम-चांद पठान, इमाम तौसीफ रजा, पीयूष चतुर्वेदी गणमान्य लोग मोजूद रहे।
