मंडावा मोड़ पर सड़क किनारे जमीन में मिट्‌टी से निकलने वाले बुलबुलों की जांच करने के लिए आए भूवैज्ञानिक

0
11
मंडावा मोड़ पर जमीन के मूवमेंट की जांच करते हुए

झुंझुनूं। मंडावा मोड़ पर सड़क किनोर मिट्टी से उठने वाले बुलबुलों की जांच करने के लिए शनिवार को ज्यूलोजिकल सर्वे आफ इंडिया की विशेषज्ञ टीम झुंझुनूं पहुंची। टीम ने जगह का बारीकी से निरीक्षण किया और जेसीबी से खुदाई करवाकर अलग अलग जगह से मिट्टी के नमूने लिए। साथ ही वहां से गुजर रही पेयजल, सीवरेज, बीएसएनएल व डिस्कॉम की भूमिगत लाइनों के बारे में जानकारी जुटाई। नगरपरिषद से सीवरेज का लेआउट प्लान लिया। भूजल वैज्ञानिक अतुल धवन ने बताया कि मंडावा मोड़ पर सड़क किनारे एक जगह से बुलबुले उठने की जानकारी मिल रही थी। वहीं इस घटना को लेकर तरह—तरह के सवाल उठ रहे थे। जिसके बाद ज्यूलोजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम शनिवार को झुंझुनूं पहुंची। जिन्होंने जहां से बुलबुले उठ रहे थे। उस मिट्टी के सैंपल लिए हैं। इसके अलावा जेसीबी से भी खुदवाई करवाई गई है। ताकि सभी पाइप लाइनों को देखा जा सके और सभी जानकारी जुटाई जा सके। उन्होंने बताया कि यहां से गुजर रही सभी तरह की लाइनों का नक्सा और ले आउट प्लान लिया गया है। ताकि यह पता लगाया जा सके, आखिर जमीन में से मिट्‌टी के बुलबुले क्यों निकल रहे हैं। जांच के बाद ही हकीकत सामने आ पाएगी।

मंडावा मोड़ पर जमीन में हो रहे मूवमेंट की जांच करती टीम

इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक कुंभाराम ने बताया कि शनिवार को जब टीम आई तो बुलबुले नहीं उठ रहे थे। यह संभवतया किसी पाइप लाइन से बनी गैस के कारण हो रहा है। फिर भी विशेषज्ञ आज आए है। इसका पूरा खुलासा करेंगे। कुंभाराम ने बताया कि प्रथम दृष्टया उन्हें लग रहा है कि एक बीएसएनएल की लाइन है एक इंच मोटी। जो खाली है। इसी में गैस बनकर निकल रही है। जो जमीन में बुलबुले बनकर बाहर आ रही है। बहरहाल, अब इस मामले की जांच के बाद ही सभी शंकाओं और सवालों का जवाब मिल सकेगा। जब जांच के लिए टीम आई और मौके पर जेसीबी मंगवाई गई तो एक बार मौके पर तमाशबीनों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here