ओपीडी समय में गायब रहने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई, विभाग ने नजर रखनी शुरू की

0
7
बीडीके में मीटिंग लेते पीएमओ व सीएमएचओ।

झुंझुनूं। जिला प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा और जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के दिए निर्देशों की पालना में बीडीके अस्पताल के चिकित्सकों की मीटिंग बुलाकर निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी और पीएमओ डॉ. संदीप पचार ने बीडीके अस्पताल में मीटिंग बुला कर अंतिम चेतावनी देते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. डांगी ने बताया कि चिकित्सकों को निर्धारित समय में अस्पताल पूरी सेवा देने। अस्पताल से जांच करवाने के निर्देश दिए। मरीजों को अस्पताल के बाहर की जांच न लिखने न करवाने के लिए पाबंद किया। उन्होंने कहा कि ओपीडी समय में यदि कोई डॉक्टर अपनी सीट पर नहीं मिलेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे डॉक्टरों पर नजर रखने के लिए सिस्टम डवलप किया गया है।

साथ ही चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि कोई भी चिकित्सक जो एनपीए उठा रहा है किसी अस्पताल में मरीज देखते सर्जरी करते या अन्य किसी क्लिनिकल कार्य में शामिल पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर जांच और निगरानी रखी जाएगी। जांच में मिले इनपुट पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। किसी भी स्तर की लापरवाही और अपने राजकीय कर्तव्य पालना में कोताही बरतने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. डांगी ने बताया कि बीडीके अस्पताल में कार्यरत 73 चिकित्सकों से से 39 नॉन प्रैक्टिस अलाउंस यानी एनपीए की राशि प्राप्त कर रहे हैं। जिनकी सूची बीडीके अस्पताल के मुख्य द्वार पर चस्पा कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि देखने में आता है कि कई डॉक्टर एनपीए उठाने के बावजूद घरों पर अन्य जगह प्रैक्टिश करते हैं। निजी अस्पतालों में सेवाएं देते हैं। ऐसा करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। ऐसे डॉक्टर स्वयं ही व्यवस्था में सुधार कर लें, वरना विभाग को इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेना पड़ेगा। इस मौके पर अस्पताल के सभी डॉक्टर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here