भांजे की शादी में मामा नाचते-नाचते नीचे गिरा, पास खड़ी बेटी ने संभाला तो जा चुकी थी जान

0
9
शादी में नाचते हुए कमलेश।

झुंझुनूं । कोविड के बाद से यह कैसी मौतें आ रही हैं, लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं। बस दो मिनट में जान जा रही है। चलते-फिरते, जिम में वर्कआउट करते व नाचते हुए लोगों की अचानक दो मिनट में मौत हो रही है। अब यह हार्ट अटैक है या कुछ और, लेकिन इसने सोचने को मजबूर कर दिया है। डॉक्टरों की भाषा में यह कार्डियक अरेस्ट है। इसमें प्रभावित को संभलने का मौका ही नहीं मिलता। उसके पास सिर्फ दो मिनट होते हैं। इस दो मिनट में उसे सीपीआर मिल जाए या इलाज शुरू हो जाए तो जान बचने के चांस है।

नाचते नाचते अचानक गिरना और मौत हो जाने का एक मामला नवलगढ़ इलाके की लोछवा की ढाणी में सामने आया है। यहां एक 53 वर्षीय व्यक्ति की शादी में नाचते-नाचते आकस्मिक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ढाका की ढाणी निवासी 53 वर्षीय कमलेश ढाका के भांजे की 21 अप्रैल को शादी थी। शादी से एक दिन पहले 20 अप्रैल को ढाका की ढाणी से परिवार भात लेकर लोछवा की ढाणी गया था। भात भरने के बाद चाक पूजन के दौरान परिवार के लोग डीजे पर नाच रहे थे। इस दौरान कमलेश ढाका भी पानी से भरा मटका सिर पर उलटा रखकर नाच रहे थे। वे नाचते-नाचते अचानक नीचे गिर पड़े और फिर उठे ही नहीं। लोगों ने संभाला, तत्काल अस्पताल भी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मातम में बदली शादी की खुशियां
ढाका की ढाणी निवासी इंद्राज ढाका ने बताया कि उनकी भांजी दीपिका की शादी 19 अप्रैल को और भांजे पंकज की शादी 21 अप्रैल को थी। शादी में भाई कमलेश ढाका परिवार के सदस्यों के साथ 20 अप्रैल को शाम चार बजे भात भरने लोछवा की ढाणी गए थे। भात भरने के बाद महिलाओं का चाक पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान डीजे पर कमलेश भी थिरकने लगे। फिर पानी से भरा मटका सिर पर उलटा रखकर वे नाचने लगे। इसी दौरान उनको हार्ट अटैक आया और वे नीचे गिर पड़े। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कमलेश की मौत की खबर से शादी के घर में मातम छा गया। 21 अप्रैल की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद गमगीन माहौल में भांजे पंकज की शादी की रस्में पूरी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here