झुंझुनूं । लोकसभा आम चुनाव में होम वोटिंग के तीसरे दिन झुंझुनू संसदीय क्षेत्र में 557 वरिष्ठ नागरिकों एवं विशेष योग्यजन मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि रविवार को तीसरे दिन 557 मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 100 वर्ष से अधिक के 32 लोगों ने अपने घर से वोट डाले। उन्होंने बताया कि तीसरे दिन के लिए 578 मत जारी किए गए थे। इनमें से 557 ने ही घर से मतदान किया। रविवार को जब टीम इनके घर पहुंची तो 578 में से 21 मतदाता अनुपस्थित पाए गए। इनमें से 6 की मौत होने की जानकारी सामने आई है।
तीसरे दिन विधानसभा वार होम वोटिंग कि स्थिति
विधानसभा: कुल मतदाता : वोट डाले गए : अनुपस्थित
उदयपुरवाटी :80 :78 : 02
सूरजगढ़ :60 :57 : 03
मंडावा :125 :120 : 05
पिलानी :72 :69 : 03
झुंझुनू :73 :73 : 00
नवलगढ़ :89 :85 : 04
खेतड़ी :79 :75 : 04
फतेहपुर : पहला चरण पूरा हो चुका है
——-
शतायु वोटर फूलीदेवी ने किया होम वोटिंग

बड़ागांव। लोकसभा आम चुनाव 2024 में 85 वर्ष से बड़े और दिव्यांग, जो बूथ तक पहुंचकर मतदान करने में सक्षम न हो। उनके लिए चुनाव आयोग द्वारा होम वोटिंग की सुविधा दी। उसके तहत हांसलसर, नाटास, शिवनाथपुरा गांव में दो—दो और रामलालपुरा में चार व्यक्तियों ने मतदान किया। रामलालपुरा बूथ के बीएलओ ग्यारसीलाल जिनोलिया ने बताया कि रामलालपुरा में एक दिव्यांग मतदाता और 3 मतदाता 85 वर्ष से बड़े थे। जो बूथ तक आकर मतदान करने में सक्षम नहीं थे। उन्होंने रविवार को अपने अपने घर से मतदान किया। मतदान दल के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. रणवीर सिंह मीणा भी साथ रहे। रामलालपुरा में बहादुर सिंह, बुजी देवी, मोहरी देवी और राजेश कुमार ने अपने मतदान किया।