Thursday, March 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

फिर फरार हो गई लुटेरी दुल्हन, शादी के अगले ही दिन जेवरात व नकदी लेकर भागी

बुहाना । क्षेत्र में शादी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। विवाह करा कर गिरोह शादी के नाम पर ठगी कर रहा है। ऐसा ही मामला नानवास गांव में सामने आया है, जहां नव विवाहिता सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। पीड़ित पक्ष ने नव विवाहिता सहित दो अन्य के खिलाफ शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार नानवास गांव के कुलदीप कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसकी हरियाणा के कोटड़ा चौक सतनाली निवासी कंवर सैन पुत्र रामकुमार से जान पहचान थी। कंवर सैन ने उसे शादी कराने का झांसा दिया।

इसके लिए उसने 2.80 लाख रुपए ले लिए। पंजाब में ले जाकर उसका रूकना मगला फिरोजपुर की कोमल पुत्री सतपाल के साथ विवाह करा दिया। विवाह में सोने-चांदी के आभूषण कराकर दुल्हन को दिए गए थे। पंजाब से विवाह कर लौटते समय रात हो गई थी। पीड़ित व उसकी बुजुर्ग मां को रात को नींद आ गई। सुबह नींद खुली तो नवविवाहिता कोमल गायब थी। सोने-चांदी के आभूषण व नकद रुपए भी नहीं मिले। आस पड़ोस में पता करने पर कोई जानकारी नहीं लगी। तब उसे ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने कोमल पुत्री सतपाल निवासी रूकना मगला फिरोजपुर, कंवर सैन पुत्र रामकुमार निवासी कोटड़ा चौक सतनाली व नवदीप सिंह निवासी बलबीर बस्ती, फरीदकोट के खिलाफ विवाह के नाम पर 2.80 लाख रुपए व सोने-चांदी के आभूषण हड़पने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जांच एएसआई भोलाराम कर रहे हैं।

गिरोह से जुड़े हुए हैं स्थानीय लोग
पहले भी पंजाब, हरियाणा, उतर प्रदेश एवं बिहार राज्य के गिरोह से स्थानीय युवक जुड़े हुए हैं। वे ऐसे लोगों को निशाना बनाते हैं जिनकी शादी नहीं हो रही है और उनकी उम्र अधिक हो चुकी है। ऐसे युवकों को विवाह के सपने दिखाकर उसके परिजनों से शादी के एवज में एक राशि तय करते हैं। पंजाब व हरियाणा में शादी कराने के ज्यादा रुपए लेते हैं, जबकि बिहार में शादी कराने के कम रुपए लेते हैं। सौदा तय होने के बाद युवक व उसके परिजनों को लेकर वहां जाते हैं। किसी धर्मशाला में शादी करवाकर भेज देते हैं। रास्ते में या घर पहुंचने पर दुल्हन किसी पेय पदार्थ या खाद्य सामग्री में नींद की गोलियां मिलाकर दे देती है। और मौका पाकर आभूषण एवं नकदी लेकर फरार हो जाती है।

पहले भी हो चुकी है कई घटनाएं
बुहाना उपखंड के करीब एक दर्जन गांवों में दो साल में एक दर्जन से अधिक ऐसे प्रकरण सामने आ चुके हैं। कुछ लोग शर्म-लिहाज की वजह से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराते हैं। कुछ शिकायत पुलिस थाने तक पहुंचती है, लेकिन उनका कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाता है। थक-हार कर पीड़ित अपने घर बैठ जाता है। पुलिस द्वारा प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से क्षेत्र के लोग विवाह के नाम पर ठगे जा रहे हैं।

19 फरवरी को हुई थी शादी, पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया

नानवास निवासी युवक कुलदीप कुमार की शादी 19 फरवरी को हुई थी। वे 20 फरवरी को पंजाब से अपने गांव नानवास लौटकर आए थे। इसी रात को दुल्हन कोमल फरार हो गई। एक दो दिन बिचौलियों ने बातों में उलझाकर रखा। जब दुल्हन नहीं लौटी तो 23 फरवरी को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने के लिए लिखित अर्जी दी, लेकिन पुलिस ने जांच के नाम पर लटकाए रखा। मामला दर्ज नहीं किया तो कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles