ये कैसा कंपीटीशन….! उम्र और मुकदमों में मची होड़, 31 साल की उम्र में 28 मुकदमे, यही हाल रहा तो मुकदमों की संख्या कर जाएगी उम्र को पार

0
10
राजस्थान पुलिस

गुढ़ागौड़जी । पुलिस ने चोरी-नकबजनी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी की उम्र 31 साल है, लेकिन इस पर अब तक 28 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। यानी उम्र और मुकदमों के बीच होड़ मची है। इसके अपराधों की ऐसी ही रफ्तार रही तो बहुत जल्द उम्र से अधिक मुकदमे हो जाएंगे। चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आदतन बदमाश गजानंद उर्फ दामा को झुंझुनूं जिले की गुढ़ागौड़जी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गजानंद उर्फ दामा पर 31 साल की उम्र में चोरी-नकबजनी सहित अन्य धाराओं में 28 मामले दर्ज हैं।

झुंझुनूं एसपी राजर्षि राज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 मार्च को देवगांव निवासी महेंद्र ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि उसका वाहन चोरी हो गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया। गुढ़ा थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम ने अनुसंधान के दौरान पाया कि गजानंद उर्फ दामा अपने साथियों के साथ मिलकर रघुनाथपुरा गांव में शादी से महेंद्र कुमार की गाड़ी को चोरी कर ले गया है। इसके बाद पुलिस टीम लगातार आरोपी की धरपकड़ को लेकर दबिश दे रही थी।

पुलिस को सूचना मिली कि गजानंद उर्फ दामा कुडली गांव आया हुआ है। जिस पर पुलिस टीम ने सीकर जिले के कुडली गांव से वांछित आरोपी गजानंद उर्फ़ दामा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी गजानंद उर्फ़ दामा से पुलिस पूछताछ कर रही है।पुलिस चोरी किए गए वाहन की बरामदगी को लेकर भी प्रयास कर रही है। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि गजानंद उर्फ दामा पर चोरी नकबजनी सहित अन्य धाराओं में 28 मामले दर्ज हैं। पूछताछ में गजानंद उर्फ दामा से अन्य वाहन चोरी की वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है। बहरहाल पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। पुलिस को लग रहा है कि आरोपी के साथ कई अन्य बदमाश भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here