मुकुंदगढ़ में विधायक का नागरिक अभिनंदन, 51 किलो की फूलमाला पहनाकर किया स्वागत

0
7
विधायक व जिलाध्यक्ष का अभिनंदन करते हुए।

मुकुंदगढ़ । ठड्ढेवाले बालाजी मंदिर के सामने स्थित बावलिया बाबा गेस्ट हाउस परिसर में बुधवार शाम को विधायक विक्रम सिंह जाखल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने व मुकुंदगढ़ शहरवासियों ने 51 किलो की फूल माला पहनाकर व साफा व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत व नागरिक अभिनंदन किया गया। समारोह में कपिल सैनी व पार्षदगणों ने विक्रम जाखल को हाथ से बनी तस्वीर भेंटकर सम्मान किया। वहीं गोविंद शर्मा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सालासर बालाजी महाराज की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं और आमजन को झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार को अधिक से अधिक वोट देकर व दिलाकर अधिक से अधिक मतों से विजय बनाना है और मोदी जी के हाथ मजबूत करने है। उन्होंने कहा कि मैं जनता के साथ जुड़कर उनके दुख दर्द को समझते हुए उनकी हमेशा सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना मेरा मुख्य लक्ष्य है और क्षेत्र का विकास करवाना मेरा मुख्य धैर्य है। जिला भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, सरपंच रघुवीर सिंह झूरिया, राहुल सोटवारा सरपंच, इंद्राज सिंह मील पूर्व सरपंच मंचस्थ अतिथि थे।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

मुकुंदगढ़ में हुए समारोह में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता।

इस अवसर पर गोविंद शर्मा ट्रांसपोर्ट वाले, राजेंद्र भार्गव, लूणचंद चेजारा, घनश्याम शर्मा, सुरेश शर्मा, रास्वरूप जोशी, नरोत्तम जोशी, सुभाष शर्मा, डॉ. नरेंद्र योगी, पवन बेरीवाला, भंवरलाल पटवारी, हेमंत जांगिड़, बनवारीलाल सैनी, भास्कर दूलड़, अशोक टेलर, नरेश टेलर, राजाराम सुरोलिया, कपिल सैनी, नरोत्तम चेजारा, प्रेम गुर्जर, बजरंगलाल सैनी, आनंद पंवार, सीताराम सैनी, पार्षद सुरेश शर्मा, महेश पाराशर, बनवारीलाल शर्मा, प्रमोद सैनी, गुमानसिंह गुर्जर, महेश बलरिया, रामप्रताप सैनी, डॉ. नंदकिशोर कुमावत, रामनाथ बांगड़वा, सुमित जग्रवाल, सीताराम सोनी, राजकुमार सोनी, रामस्वरूप सुरोलिया, विजयकुमार शर्मा, प्रवीन जग्रवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास कुमावत, ओमप्रकाश बिर्ख, मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप मुहाल, आरिफ, वसीम, जाफर व्यापारी, जाफर रंगरेज सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं कस्बे वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here