उपभोक्ता दिवस पर बैंड वादन और रैली से किया उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुक

0
8
जागरूकता रैली के दौरान शपथ लेते स्काउट-गाइड।

झुंझुनूं। विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला अभिभाषक संस्था, स्काउट्स एवं गाइड्स के संयुक्त तत्वावधान एवं राजपुताना शिक्षा मंडल, श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान समेत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शुक्रवार को उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके तहत बैंडवादन के साथ रैली निकाली गई। जिसमें आमजन को उपभोक्ता अधिकारों के लिए जागरुक किया गया। उपभोक्ता अधिकारों की तख्ती, बैनर लिए हुए स्काउट्स, गाइड्स, कब बुलबुल, रेंजर व रोवर और ज्योति विद्यापीठ के बैंड ने जिला आयोग से रैली की शुरुआत कर, कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देते हुए शहीद स्मारक से एक नंबर रोड, बस डिपो से 2 नंबर रोड होते हुए स्काउट्स एंड गाइड्स के कार्यालय पर रैली का समापन किया।

महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देते हुए आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने कहा कि महात्मा गांधी उपभोक्ता को भगवान का दर्जा देते थे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष में आयोग ने भरसक प्रयास किए हैं। लेकिन अभी जिले में उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुकता को ऊंचाइयां प्रदान की जाएगी और झुंझुनूं जिला प्रदेश में उपभोक्ता जागरुकता के क्षेत्र में मिसाल कायम करेगा। मुख्य अतिथि डीएलएसए सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अंकित रमन ने यह शपथ दिलवाई कि उपभोक्ता जागरुकता के लिए बिल लेने व अपने आसपास के लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुक करेंगे। न्यायाधीश अंकित रमन ने जिला आयोग द्वारा पिछले एक वर्ष में प्रदेश में सर्वाधिक मामलों के निस्तारण की उपलब्धि की भी सराहना की। कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी प्रतिमा और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई।

कार्यक्रम में राजपुताना शिक्षा मंडल मुंबई के प्रतिनिधि श्रवण केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, दिनेश कुमार, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान से डॉ. डीएन तुलस्यान, रोहिताश्व बंसल, जीबी मोदी सीसै स्कूल की प्राचार्या रंजना मित्तल ने आयोग अध्यक्ष मनोज मील, डीएलएसए सचिव न्यायाधीश अंकित रमन एवं जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट दीपेंद्र सिंह का अभिनंदन किया। इस दौरान जिला आयोग सदस्या नीतू सैनी, समाजसेवी विजयगोपाल मोटसरा, कुंभाराम डोंगीवाल, मनफूल बिजारणियां, रामगोपाल महमिया, रामस्वरूप गजराज, एडवोकेट रोहिताश तानेनिया, एडवोकेट श्रवण सैनी, आंनदीलाल सैनी, धीरज, संदीप, राहुल, एडवोकेट उम्मेद भांबू, एडवोकेट अशोक बबेरवाल, स्काउट गाइड जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा, जिला कमिश्नर बुलबुल एवं  अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी खेल रामेश्वरी धायल, सीओ गाइड सुभिता महला, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर प्रहलादराय जांगिड़, लीडर ट्रेनर रामअवतार सबलानिया सहित विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 200 से अधिक स्काउट गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स और कब बुलबुल समेत गणमान्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउट्स सीओ महेश कालावत ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here