पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई, लेकिन अब भी जयपुर और हरियाणा से महंगा मिलेगा

0
10

झुंझुनूं। पेट्रोल डीजल की कीमतों में केंद्र सरकार ने दो रूपए की कमी है तो वहीं राज्य सरकार ने दो प्रतिशत वेट कम किया है। लेकिन इतना करने के बाद भी झुंझुनूं में आज भी हरियाणा से काफी महंगा और डीजल मिल रहा है। दरअसल शुक्रवार सुबह जब पेट्रोल और डीजल की कम हुई कीमतें लागू हुई। जिसके बाद भी हरियाणा से पेट्रोल करीब 11 रूपए और डीजल करीब साढ़े तीन रूपए लीटर महंगा है। पहले यह आंकड़ा 13 और पांच रूपए था। अब इसमें दो रूपए पेट्रोल और डेढ रूपए डीजल का अंतर ही कम हुआ है।

इसलिए झुंझुनूं के लोगों को उतनी राहत नहीं मिली है। जितनी की उन्हें उम्मीद थी। बहरहाल, गत दिनों पेट्रोलियम कीमतों को लेकर आंदोलन करने वाले पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने केंद्र और राज्य सरकार के फैसले की सराहना की। एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित डैला ने बताया कि उन्हें खुशी है कि हड़ताल के बाद सरकार ने कीमतें कम करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि झुंझुनूं में शुक्रवार से पेट्रोल की दर 3 रूपए 93 पैसे कम करके 106 रूपए 21 पैसे, डीजल की दर 3 रूपए 67 पैसे कम की गई है। शुक्रवार को हरियाणा के गोद बलावा, जो कि पचेरी बोर्डर के पास पड़ता है। वहां पर पेट्रोल की दर 95 रूपए 15 पैसे तथा डीजल की दर 88 रूपए 02 पैसे प्रति लीटर तय की गई है।

झुंझुनूं में अब पेट्रोल 106.29 रुपए प्रति लीटर मिलेगा

सरकार द्वारा कीमतें कम करने के बाद झुंझुनूं में शुक्रवार से पेट्रोल की दरें 106.29 रुपए प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल की दरें 91.63 रुपए प्रति लीटर हो गई। यानी हरियाणा से अब भी झुंझुनूं में 10.85 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल महंगा मिलेगा और जयपुर शहर से करीब 1.43 रुपए प्रति लीटर महंगा मिलेगा। हरियाणा से महंगा होने का कारण वैट अधिक होना है, जबकि जयपुर से महंगा होने का कारण जयपुर से झुंझुनूं के बीच लगने वाला टोल टैक्स है। सरकार ने ट्रांसपोर्ट सेस तो खत्म कर दिया लेकिन टोल टैक्स का खर्चा कम नहीं किया। इसलिए जयपुर से महंगा झुंझुनूं में पेट्रोल रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here