घर में चाचा की शादी, लग्न आया हुआ था और भतीजे ने फंदा लगाकर जान दे दी

0
9
मृतक

झुंझुनूं। पांच दिन बाद उसके सगे चाचा की शादी होनी है। शादी का लग्न आया हुआ था। परिवार के सभी लोग लग्न में शामिल थे। इस बीच भतीजे ने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। मामला सदर थाना इलाके के अणगासर गांव का है। इससे शादी के घर की खुशियों में खलल पड़ गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। शादी तो होगी लेकिन अब वह खुशी नहीं रहेगी।

जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके के अणगासर गांव में एक युवक ने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। बहुत देर तक कमरे का दरवाजा बंद देख कर घर वालों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने के बाद घर वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और युवक को लेकर बीडीके अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सदर थाने से एएसआई आशुतोष मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर जानकारी लेते हुए परिजनों की रिपोर्ट पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हैं। परिजनों ने बताया कि घर में विकास के दो चाचा की शादी 17 फरवरी को होनी हैं। शादी को लेकर घर में तैयारियां की जा रही थी। युवक के आत्महत्या करने के बाद शादी के घर में खुशियों में खलल पड़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here