सूरजगढ़ एसडीएम व ईओ ने टोकन लेकर अन्नपूर्णा रसोई में खाने का स्वाद चखा

0
9
सूरजगढ की अन्नपूर्णा रसोई में खाने का स्वाद चखते एसडीएम।

सूरजगढ़। उपखंड अधिकारी दयानंद रुयल व हेमंत तंवर ने अंबेडकर भवन में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई में शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान टोकन लेकर भोजन किया। इस दौरान उन्होंने भंडार गृह, रसोईघर, खाने के काम में ली जाने वाली सामग्री, बर्तन धोने की जगह, खाना बनाने की जगह, हाथ धोने की जगह, बर्तनों की सफाई आदि का निरीक्षण किया। मौजूद खाना खाने वाले व्यक्तियों से खाने की क्वालिटी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह पिछले कई दिनों से खाना खा रहे हैं खाना अच्छा मिल रहा है।

शुक्रवार को सूरजगढ़ के सिविल कोर्ट, कोष कार्यालय, तहसील एवं उपखंड कार्यालय में विशेष सफाई अभियान चलाकर सरकारी कार्यालयों की सफाई की गई। इस सामूहिक श्रमदान में सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रुयल, उप कोषाधिकारी महेंद्र शर्मा, ईओ हेमंत तंवर, बरासिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा, जीवन ज्योति रक्षा समिति के अशोक जांगिड़ सहित कर्मचारी, अधिवक्तागण ने मिलकर उपखंड परिसर में साफ सफाई के लिए श्रमदान किया।

झुंझुनूं एसडीएम ने बाकरा में किया निरीक्षण, डॉक्टर मिला अनुपस्थित

बाकरा में निरीक्षण करतीं झुंझुनूं एसडीएम कविता गोदारा।

झुंझुनूं। सरकारी कार्यालयों में लेटलतीफी और अनुपस्थित रहने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है। शुक्रवार को भी एडीएम चंदन दुबे ने आयुर्वेद विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण किया और कार्मिकों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। जबकि झुंझुनूं एसडीएम कविता गोदारा ने बाकरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी में एक डॉक्टर बिना बताए अनुपस्थित पाया गया । इस दौरान उन्होंने स्कूल में बच्चों को दिये जाने वाले पोषाहार की जांच भी की। इसी तरह, बिसाऊ तहसीलदार चंद्रशेखर यादव ने पाटोदा के आंगनबाड़ी केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया एवं साफ सफाई के निर्देश दिए। गुढ़ागौड़जी तहसीलदार प्रवीण कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र कणिका की ढाणी व बड़ की ढाणी का निरीक्षण किया। जिसमें दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लगा हुआ मिला। जिन पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जाएगी। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कणिका की ढाणी व बड़ की ढाणी के निरीक्षण में अध्यापकों के द्वारा दैनिक डायरी संधारित नहीं किया जाना पाया गया। सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी गुढ़ागौड़जी के कार्यालय के निरीक्षण में सूचना पट्ट पर जनसुनवाई का समय अंकित करने के संबंध में अधिकारियों को सूचित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here