Thursday, March 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

शेखावाटी में बढ़ रहा हवाला कारोबार; पुलिस ने मंडावा में हवाला के साढ़े सात लाख रुपए जब्त किए

मंडावा। शेखावाटी क्षेत्र में हवाला का कारोबार एक बार फिर बढ़ने लगा है।  तीन दिन पहले झुंझुनूं शहर में 25.50 लाख रुपए व 400 ग्राम सोना पकड़ा गया था। अब मंडावा में एक युवक से साढ़े सात लाख रुपए पकड़े गए हैं। यानी चार दिन में पुलिस 33 लाख रुपए व चार सौ ग्राम सोना जब्त कर चुकी है। यह रकम हवाला की है। आरोपी युवक लोगों के खाते में जमा करवा रहा था। जिस युवक को  गिरफ्तार किया गया है उसने रकम बोलेरो की सीट के नीचे छुपा रखी थी। पुलिस ने गाड़ी के साथ मोबाइल को भी जब्त किया है।

थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बिसाऊ रोड पर एसबीआई एटीएम के पास एक बोलेरो गाडी खड़ी है। जिसमें काफी मात्रा में रुपए हैं, जो किसी अपराध में संलिप्त हो सकते हैं। इसके बाद टीम को मौके पर भेजा। गाड़ी के पास एक व्यक्ति खड़ा नजर आया। पूछताछ की तो अपना नाम प्रवीण पुत्र प्रतापराम जाति जाट निवासी मौजास थाना मंडावा होना बताया। खुद को गाड़ी का ड्राइवर बताया। उसके बाद गाड़ी को चेक किया तो चालक सीट के नीचे एक छोटा थैला मिला। खोलकर देखा तो 500-500 रुपये के नोटों की पन्द्रह गड्डियां मिली।

आरोपी प्रवीण से रुपयों के बारे में पूछताछ की तो जवाब नहीं दे पाया। उसके बाद मोबाइल फोन चेक किया गया तो व्हाट्स एप पर विभिन्न बैंक खाता नम्बरों को लेकर मैसेज से बात हुई थी। पैसे व कागजात के बारे में प्रवीण से पूछा तो गुस्सा हो गया। पुलिस से उलझने लगा। जिस पर आरोपी प्रवीण को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। वहीं रुपयों के संबंध में कागजात व संताषपूर्वक जवाब नहींं मिलने पर गाड़ी व रुपयों को जब्त कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से रुपयों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी ये रुपए कहा से लाया था, कहां इन रुपयों को देने वाला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles