वन विभाग ने पंचमेल की लकड़ियों से भरी पिकअप जब्त कर चालक को पकड़ा

0
6
पंचमेल की हरी लकड़ियों से भरी पिकअप के साथ टीम।

झुंझुनूं। वन विभाग की टीम ने डीएफओ और रेंजर के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए एक पंचमेल की हरी लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त किया है। सहायक वनपाल दिनेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम देरवाला-वारिसपुरा रोड पर पहुंची। जहां एक पिकअप गाड़ी में हरी लकड़ियों को भरकर ले जाया जा रहा था। वन विभाग की टीम को देखकर पिकअप चालक ने गाड़ी दौड़ाते हुए वन विभाग की जीप के टक्कर मारने का भी प्रयास किया। लेकिन वन विभाग की टीम ने पीछा करते हुए गाड़ी को रूकवाया और जांच की तो उसमें पंचमेल की हरी लकड़ियां भरी मिलीं।

उन्होंने बताया कि गाड़ी को वन अधिनियम 1953 की धारा 41, 42 के तहत जब्त कर लिया गया तथा आरोपी देरवाला निवासी तैय्यब अली पुत्र अयुब अली को गिरफ्तार कर लिया गया। सहायक वनपाल दिनेश कुमार ने बताया कि जब्त की हुई गाड़ी को झुंझुनूं बीड़ रेंज कार्यालय में खड़ा कर दिया गया। कार्रवाई टीम में सहायक वनपाल दिनेश कुमार, वनरक्षक अमरसिंह, भरत कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

चिड़ावा पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 10 जनों को किया गिरफ्तार

चिड़ावा पुलिस की गिरफ्त में विभिन्न मामलों के आरोपी।

चिड़ावा। एसपी देवेंद्र विश्नोई व एएसपी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देश पर जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने 10 जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच वारंटी है। तो वहीं पांच आदतन बदमाश है। जिन्हें पुलिस ने भादसं की धारा 151 में गिरफ्तार किया है। सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि अभियान के तहत स्थानी पुलिस द्वारा बनाई गई विभिन्न टीमों ने वारंटी डांगर निवासी 32 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र हवासिंह जाट, धतरवाला का बास तन ओजटू निवासी 32 वर्षीय पवन कुमार उर्फ टिलिया पुत्र दयाकिशन जाट, निजामपुरा तन ओजटू निवासी तीन जनों 76 वर्षीय होशियार सिंह पुत्र लादूराम मेघवाल, 69 वर्षीय हवासिंह पुत्र जुगाराम उर्फ जुगलाल मेघवाल तथा 63 वर्षीय महेंद्र कुमार पुत्र जुगलाल उर्फ जुगाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा आदतन बदमाश तारावाला कुआं तन पिचानवा निवासी 21 वर्षीय पंकज शर्मा उर्फ बाबा पुत्र राजेश शर्मा, ओजटू निवासी 38 वर्षीय सत्यपाल डांगी पुत्र दरिया सिंह जाट, सेही कलां निवासी 26 वर्षीय मनोज पुत्र श्रवण मेघवाल, गौशाला के पीछे वार्ड नंबर 36 चिड़ावा निवासी 50 वर्षीय विक्रम पुत्र रामेश्वर नायक तथा कबूतरखाना के पीछे वार्ड नंबर 21 निवासी 42 वर्षीय शंकरलाल पुत्र ताराचंद सैनी को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here