मनसा कंजर्वेशन रिजर्व में एक और पैंथर की मौत, कारण नहीं ढूंढ़ पा रहा वन विभाग

0
5
गिरावड़ी की पहाड़ियों में मृत पड़ा पैंथर।

उदयपुरवाटी। मनसा माता कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र में लगातार पैंथरों की मौत हो रही है। गिरवाड़ी गांव की पहाड़ियों में एक और पैंथर मृत  मिला है। इसके बावजूद वन विभाग इनकी मौत का कारण नहीं ढूंढ़ पा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाकर इतिश्री कर ली गई। इस क्षेत्र में दो साल में यह तीसरी मौत है। उदयपुरवाटी के गिरवाड़ी गांव की पहाड़ियों में एक पैंथर मृत हालातों में मिला है। मृत मिले पैंथर का तीन डॉक्टर्स की टीम ने पोस्टमार्टम किया। पैंथर के पोस्टमार्टम के बाद पैंथर के शव का उदयपुरवाटी नर्सरी ने अंतिम संस्कार किया गया।

झुंझुनूं डीएफओ बनवारीलाल नेहरा ने बताया कि ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को पहाड़ियों में मृत पैंथर के होने की सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम गिरवाड़ी गांव की पहाड़ियों में पहुंची और पैंथर के शव को कब्जे में लेकर उदयपुरवाटी नर्सरी लाया गया। उदयपुरवाटी नर्सरी में डॉ. प्यारेलाल की अगुवाई में तीन डॉक्टर्स की टीम का गठन किया गया। मेडिकल टीम ने पैंथर का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की टीम द्वारा नर्सरी में पैंथर का अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पैंथर के मरने का कारण सामने आ पाएगा।

पैंथर सफारी शुरू करने का है प्लान

राज्य सरकार जिले के खेतड़ी व उदयपुरवाटी के कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र में पैंथर सफारी शुरू करने की योजना बना रही है। इसके लिए फेसिंग समेत सभी कार्य पूरे करवाए जा चुके हैं। यानी अभी तक हवेलियां, फे्रस्को पेंङ्क्षटग व माटी के धोरे देखने आने वाले पर्यटक अब पैंथर के भी दीदार कर सकेंगे। जल्द ही पैंथर सफारी शुरू हो जाएगी। पैंथर के लिए यहां भोजन भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। इसके बावजूद समय समय पर इनकी मौत की खबर वन्यजीव प्रेमियों को निराश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here