अरड़ावता सरपंच सुमन देवी ही करवा रही थीं अवैध खनन, 43 लाख का पंचनामा भरा

0
9
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची टीम।

चिड़ावा। अरड़ावता सरपंच सुमन देवी बारी गांव में आवंटित लीज में निर्धारित एरिया से अधिक खनन करवा रही हैं। इनके खिलाफ 43 लाख रुपए का पंचनामा तैयार किया गया है। इस लीज से प्रशासन ने अवैध विस्फोटक भी जब्त किया है। इसके अलावा नारी गांव में भाजपा नेता शंभू पंवर की लीज पर भी कार्रवाई की गई है। यहां से 80 लाख रुपए का पंचनामा तैयार किया गया है। पुलिस, प्रशासन और खान विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब सवा करोड़ रूपए के पंचनामे तैयार किए हैं।

चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में अवैध रूप से लीज में रखे विस्फोटक को भी जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक बारी गांव में अरड़ावता सरपंच सुमन देवी पत्नी स्वर्गीय सुनिल कुमार की लीज में अवैध खनन का माप करवाकर 43 लाख रूपए का पंचनामा तैयार किया गया है। इसके अलावा नारी गांव में भाजपा नेता शंभू पंवार तथा जुगलाल चोपड़ा की लीज पर भी कार्रवाई की गई है। जहां पर अवैध खनन का माप करवाकर 80 लाख रूपए का पंचनामा तैयार करवाया गया है। वहीं जुगलाल चोपड़ा की लीज पर अवैध विस्फोटक भी मिला है। जिसे जब्त कर एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वहीं एक बाइक भी जब्त की गई है। इसी लीज से अवैध खनन कर लाए गए चेजा पत्थर से भरे एक ट्रेक्टर ट्रॉली को भी जब्त किया गया है। एसडीएम बृजेश गुप्ता ने बताया कि नारी और बारी की पहाड़ियों में कार्रवाई के अलावा श्योपुरा, नरहड़, ओजटू, बदनगढ़, खुडाना में खातेदारी जमीनों में बिना सक्षम स्वीकृति के अवैध मिट्टी खनन करने पर खातेदारी समाप्त कर तहसीलदार द्वारा उपखंड अधिकारी न्यायालय में 13 प्रकरण भी दर्ज करवाए गए है। कार्रवाई में डीएसपी शिवरतन गोदारा तथा तहसीलदार कमलदीप पूनियां समेत खान विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। टीम में डीएसपी शिवरतन गोदारा व तहसीलदार कमलदीप पूनियां भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here