सरकार बदलते ही अतिक्रमियों पर चलने लगे बुल्डोजर, नवलगढ़ के टोडपुरा में वर्षों पुराने पक्के निर्माण तोड़े

0
5
टोडपुरा में पक्के अतिक्रमण तोड़ती जेसीबी मशीन

खिरोड़। सत्ता बदलने का असर गांवों में भी दिखाई देना लगा है। अतिक्रमणों पर बुल्डोजर चलने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला इलाके के टोडपुरा गांव में देखने को मिला, जहां ग्राम पंचायत प्रशासन ने पुलिस की मदद से गांव के मुख्य चाैक में वर्षों से पक्के निर्माण कर किए गए अतिक्रमणों पर बुल्डोजर चलवा दिया। इस दौरान प्रशासन को विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन पुलिस की मदद से प्रशासन ने सभी पक्के अतिक्रमण तोड़ डाले।
टोडपुरा गांव में बुधवार को गांव के मुख्य चौक में ग्राम पंचायत द्वारा वर्षांे पुराना अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान लोगों द्वारा मुख्य चौक पर पक्की दुकानों का किया गया अतिक्रमण हटाया एवं चबूतरे व घर के सामने की गई दीवार को जेसीबी से तोड़ दिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद था। अतिक्रमण की कार्रवाई को देख काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। पीले पंजे द्वारा दीवार तोड़ते समय लोगों ने कई बार विरोध भी किया। मगर पुलिस की मौजूदगी में विरोध का कोई असर नहीं हुआ। इस संबंध में कि ग्राम विकास अधिकारी कमल बेनीवाल ने बताया कि करीब आधा दर्जन दुकानों एवं दो घरों की दीवारों पर कार्रवाई की गई जो अवैध तरीके से बनाया गया था। अतिक्रमण की वजह से गांव की मुख्य आबादी में कई बार हादसे हो चुके थे। चिराना एवं उदयपुरवाटी जाने वाले रास्तों पर अतिक्रमण होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा 2021 में इस अतिक्रमण को हटाने का प्रस्ताव लिया था।

अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई का विरोध करता परिवार।

अतिक्रमण हटाने से पहले पंचायत ने कई बार नोटिस भी दिया था। इसके बावजूद लोगो ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। बुधवार को गिरदावर भागीरथ सिंह, पटवारी मोहमद अल्ताफ, उप सरपंच सुरेंद्र कुमार मीणा, गोठड़ा थानाधिकारी अमर सिंह सहित मुकुंदगढ़, नवलगढ़ व गुढ़ा थानों की पुलिस बल मौजूद थे। इस संबंध में टोडपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच भंवर सिंह धींवा ने बताया कि गांव के मुख्य चौक में अनेक स्थानों पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमण की वजह से अनेकों बार हादसे होते रहे। इसके अलावा बड़े वाहनों को भी  आवागमन में काफी परेशानी होती है। अतिक्रमण हटाने से पूर्व नोटिस के द्वारा अवगत करवा दिया गया था। बुधवार को बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण हटाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here