झुंझुनूं। शहर में युवाओं ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में घर-घर जाकर दीपक वितरित किए। प्रत्येक घर में दीपावली के रूप में 22 जनवरी को मनाने का आह्वान किया। शहर के नागरपुरा मोहल्ले में वार्ड नंबर 24 और 25 में युवाओं ने 22 जनवरी के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रम को लेकर घर-घर जाकर दीपक जलाने का आह्वान किया। साथ ही घर-घर जाकर दीपक वितरित किए। साथ ही दीप प्रज्ज्वलित करने की संपूर्ण सामग्री प्रत्येक घर में वितरित की। इस कार्यक्रम में वार्ड 24, 25 युवाओं ने भाग लिया। जिसमें रविंद्र सिंह तोलियासर, सुंदरमल मंडार, अरविंद जांगिड़, तरुण जांगिड़, देवेंद्र गर्वा, अश्विनी मंडार, विजय बालन, दिलीप, प्रियांशु मंडार, विवेक, हेमंत, डॉ. आशीष मंडार, वीरेंद्र सिंह, जयप्रकाश कड़वासरा, आकाश काजला, सुनील कुमावत, सभी युवा साथियों ने मिलकर घर-घर जाकर दीपक वितरित किए और 21 जनवरी को भी इसी क्रम में दोनों वार्डाें में और झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को दीपक व मिठाई वितरित किए जाएंगे।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा व अखंड रामायण पाठ होगा
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक आयोजन 22 जनवरी को होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन को लेकर पूरा भारतवर्ष राममय हो गया है। इसी को लेकर झुंझुनूं में अखिल भारतीय श्री निंबार्क पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री विशवस्वरूप काठिया बाबा के सानिध्य में विशाल भव्य कलश यात्रा व अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र खीचड़ व विशिष्ट अतिथियों में जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि, टीकेएन फायर सेफ्टी के चेयरमैन डॉ. मनोज सिंह होंगे। बसावतिया ने बताया कि भव्य कलश यात्रा 21 जनवरी रविवार सुबह 9.15 बजे से श्री श्याम मंदिर खेतानो का मोहल्ला से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई बिड़दीचंद के कुएं पर पहुंचेगी। अंखड रामायण पाठ पंडित रविशंकर सहल द्वारा किया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन होंगे कई कार्यक्रम
मुकुंदगढ़। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर कस्बे में स्थित सेठ श्री सागरमल बागडोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित होंगे। सचिव राजेंद्रप्रसाद भोडकीवाला ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा राम भजन, दिव्य राम केवट संवाद की प्रस्तुति दी जाएगी। राम दरबार की झांकी सजाई जाएगी। इसी तरह, कस्बे में सोमवार को सुंदरकांड पाठ, रामनाम कीर्तन, कलश यात्रा व निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा। गढ के सामने स्थित बालाजी मंदिर से कलश यात्रा व निशान निकाली जाएगी। यात्रा नगर के बाजार से गोपीनाथ जी मंदिर होते हुए पुनः बालाजी मंदिर आएगी। कलश यात्रा व निशान यात्रा के बाद महाआरती होगी व आरती के बाद प्रसाद का वितरण होगा। सोमवार को गोपीनाथ जी मंदिर में सुंदरकांड पाठ, रामनाम कीर्तन, महाआरती का आयोजन होगा। मंदिर पुजारी पंडित गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि रामजी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर परिसर में सुबह सुंदरकांड पाठ का होगा। पाठ के बाद रामनाम कीर्तन होगा। आरती कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मंडी स्थित श्री नृसिंहदास मंदिर व कस्बे में पानी की टंकी के पास स्थित बालाजी मंदिर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। पाठ के बाद आरती कर प्रसाद भक्तों में वितरण किया जाएगा।
पीले चावल कलश देकर किया आमंत्रण

गुढ़ागौड़जी। पौंख सिराधना की ढाणी में हीरामल जी मंदिर पर बालाजी के भक्तों ने हीरामल देव महाराज की समिति के अध्यक्ष व देवसेना पदाधिकारी को 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के होने वाले भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अक्षत कलश पीले चावल वितरित कर भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का बुलावा दिया। देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने कहा हिंदू धर्म के सनातन धर्म में यह बहुत ही गर्व और सौभाग्य का समय है कि सोमवार को रामलला अयोध्या में मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। प्रत्येक नागरिक का धर्म बनता है। कर्म बनता है। उस दिन हर बालाजी मंदिर पर पूजा अर्चना कर अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के शुभारंभ कार्यक्रम में बजरंगबली की ज्योत लेकर अपने घर में खुशहाली मनाई जाए। इस मौके पर सभी हीरामल देव महाराज के भक्तों को राम भक्तों के द्वारा अक्षत कलश देकर अधिक से अधिक लोगों को अयोध्या राम मंदिर की जानकारी दी। इस मौके पर राजस्थान देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, हीरामल देव महाराज की भगत सुमेर धाबाई, भगत घीसाराम, भगत योगेश खटाना, भगत शंकर भाटी, भगत मनवीर गुर्जर आदि मौजूद थे।
जाखल में बांटे अक्षत व पत्रक

कोलसिया। अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आए आमंत्रण पत्र व पीले चावल शुक्रवार को जाखल में बांटे गए। भवानीशंकर शर्मा ने बताया कि इस मौके पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस मौके पर विक्रम सिंह, डॉ. श्रवण सिंह शेखावत, पूर्व तहसीलदार जगदीशप्रसाद, शंकरलाल सोनी, शिंभू सोनी, सुरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह मूंड, दिगपाल सिंह, बृजलाल कुमावत, महेंद्र सिंह, ताराचंद खेदड़ आदि मौजूद रहे।
