झुंझुनूं। सरकार ने खेतड़ी और उदयपुरवाटी क्षेत्र को नवगठित नीम का थाना जिले में शामिल कर दिया है। लेकिन इन दोनों क्षेत्र के पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं की जिम्मेदारी इस बार भी झुंझुनूं डाइट के जिम्मे रहेगी। डाइट प्रिंसिपल अमीलाल मूंड ने बताया कि अभी नीम का थाना में डाइट की स्थापना नहीं हुई है। जिसके कारण पुराने जिले के हिसाब से ही डाइट झुंझुनूं इस बार पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा करवाएगी। इसके लिए खेतड़ी व उदयपुरवाटी समेत कुल 11 ब्लॉक में परीक्षा केंद्र की स्थापना से लेकर कलेक्शन सेंटर तक, सब तय कर दिए गए है।
उन्होंने बताया कि कक्षा पांच के लिए 31 हजार 287 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया गया है। जिनके लिए डाइट ने लगभग हर पंचायत में एक परीक्षा केंद्र स्थापित करते हुए कुल 367 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पांचवीं की परीक्षाएं हर बार की तरह इस बार भी लगभग जिला समान परीक्षाओं के साथ होगी। वहीं कक्षा आठ की बात करें तो इसके लिए 11 ब्लॉक में 312 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। इस परीक्षा के लिए 31 हजार 834 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। आठवीं की परीक्षा लगभग माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के साथ 29 मार्च से शुरू होंगी और चार अप्रेल तक चलेगी। उन्होंने बताया कि दोनों ही परीक्षाओं के लिए हर ब्लॉक पर कम से कम एक और अधिक दूरी होने पर दो कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। इस तरह कुल 19 कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। जहां पर परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद ही कॉपियां जमा की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजीयक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा पेपर प्राप्त होने पर उन्हें सभी सीबीईओ को भिजवाए जाएंगे। जो संबंधित केंद्रों तक भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। आपको बता दें कि पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा शिक्षा विभाग सभी जिलों में डाइट के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन के नाम से करवाता है।
पांचवीं की परीक्षा 15 अप्रैल से संभव
पांचवीं बोर्ड परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है। हालांकि अभी तक इस संबंध में अधिकारिक आदेश जारी नहीं हुए हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा जिला समान परीक्षा के साथ 15 अप्रैल से ही होने की उम्मीद है।